उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन, विद्धानों का लगा जमावड़ा, कई मुद्दों पर हुई चर्चा - Astrology conference in Roorkee - ASTROLOGY CONFERENCE IN ROORKEE

All India Astrology Conference, Astrology conference in Roorkee अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में कई विद्धानों ने हिस्सा लिया. ज्योतिष सम्मेलन में विद्धानों ने कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. ज्योतिषियों ने कहा जो भी सनातन की बात करेगा, जनता उस पर ही भरोसा जताएगा.

Etv Bharat
रुड़की में अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 3, 2024, 5:35 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 6:36 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में दिल्ली, हरियाणा, जयपुर व अन्य राज्यों से ज्योतिष विद्वान पहुंचे हैं. रुड़की पहुंचे ज्योतिष विद्वानों ने विभिन्न मुद्दों पर अपने-अपने विचार रखे. उत्तराखंड ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष गुरुदेव पंडित रमेश सेमवाल ने भी इसमें हिस्सा लिया.

अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में दिल्ली से पहुंचे ज्योतिषाचार्य शुभेष शर्मन ने बताया हिंदू रीति के अनुसार नव वर्ष का आगमन हो चुका है. जिसका शास्त्रों में भी वर्णन किया गया है. सम्मेलन में देश के कोने-कोने से पहुंचे विद्वान ज्योतिषियों ने हिस्सा लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. दिल्ली से पहुंचे आचार्य शास्त्री ने कहा भाजपा सरकार आने से सनातन धर्म का उत्थान हुआ है. साथ ही लोगों में सनातन संस्कृति जाग चुकी है. कार्यक्रम संयोजक गुरुदेव आचार्य रमेश सेमवाल ने कहा आज कार्यक्रम में अलग-अलग जगहों से विद्वान ज्योतिष पहुंचे हैं.

उन्होंने कहा इस बार और भी बेहतरीन तरीके से काम करेंगे. उन्होंने बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को जन जागरुक करना है. आचार्य रजनीश शास्त्री ने कहा आचार्य रमेश सेमवाल पिछले पैंतीस सालों से ज्योतिष के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा जो भारत की बात करेगा, सनातन धर्म को आगे बढ़ाएगा, वही एक बार फिर देश का प्रतिनिधित्व करेगा.

पढ़ें-रुड़की में होगा 57वां अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन, 24 सितंबर को जुटेंगे देशभर के Astrologers

Last Updated : Apr 3, 2024, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details