रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में दिल्ली, हरियाणा, जयपुर व अन्य राज्यों से ज्योतिष विद्वान पहुंचे हैं. रुड़की पहुंचे ज्योतिष विद्वानों ने विभिन्न मुद्दों पर अपने-अपने विचार रखे. उत्तराखंड ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष गुरुदेव पंडित रमेश सेमवाल ने भी इसमें हिस्सा लिया.
अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में दिल्ली से पहुंचे ज्योतिषाचार्य शुभेष शर्मन ने बताया हिंदू रीति के अनुसार नव वर्ष का आगमन हो चुका है. जिसका शास्त्रों में भी वर्णन किया गया है. सम्मेलन में देश के कोने-कोने से पहुंचे विद्वान ज्योतिषियों ने हिस्सा लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. दिल्ली से पहुंचे आचार्य शास्त्री ने कहा भाजपा सरकार आने से सनातन धर्म का उत्थान हुआ है. साथ ही लोगों में सनातन संस्कृति जाग चुकी है. कार्यक्रम संयोजक गुरुदेव आचार्य रमेश सेमवाल ने कहा आज कार्यक्रम में अलग-अलग जगहों से विद्वान ज्योतिष पहुंचे हैं.