उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में दिवाली पर तैयार महत्वपूर्ण विभाग, जानिए क्या है मौजूदा स्थिति? - DIWALI FESTIVAL 2024

उत्तराखंड में दिवाली को लेकर सभी विभाग मुस्तैद हैं, ताकि प्रदेशवासी रौशनी के पर्व दिवाली को शांतिपूर्व मना सकें.

DIWALI FESTIVAL 2024
दीपावली पर्व को लेकर तैयार प्रदेश के महत्वपूर्ण विभाग (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 30, 2024, 7:50 PM IST

देहरादून: पूरे देश में रौशनी के पर्व दिवाली की धूम है. दिवाली पर आतिशबाजी भी बड़ी मात्रा में होती है, जिससे आग की घटनाएं सामने आती हैं. ऐसे में अग्निशमन विभाग ने दीपावली त्यौहार को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली है. इसी क्रम में खाद्य संरक्षण विभाग की ओर से भी प्रदेश भर में कार्रवाई करने के साथ-साथ बॉर्डर जिलों पर चौकसी को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि मिलावट खोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

24 घंटे संचालित रहेगी स्वास्थ्य विभाग की बर्न यूनिट: वहीं, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भी एयर पॉल्यूशन और ध्वनि प्रदूषण को रोकने पर अपनी प्लानिंग को इंप्लीमेंट करने की कवायद में जुटा हुआ है. हालांकि, इन सबके बीच स्वास्थ्य विभाग की भी एक महत्वपूर्ण भूमिका है, क्योंकि कई बार इमरजेंसी में डॉक्टर की कमी के चलते मरीजों को उपचार नहीं मिल पाता है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने बर्न यूनिट को 24 घंटे संचालित करने का निर्णय लिया है.

उत्तराखंड में दिवाली पर तैयार महत्वपूर्ण विभाग (video-ETV Bharat)

मिलावट खोरों पर खाद्य विभाग की नजर:हर साल दीपावली पर्व के दौरान मिठाइयों में मिलावट के मामले सामने आते हैं, जिसके चलते खाद्य विभाग प्रदेश भर में छापेमारी कर रहा है, ताकि मिलावट खोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. इसके लिए फूड सेफ्टी अधिकारी प्रदेश में छापेमारी कर सैंपल एकत्र कर रहे हैं, जिसमें मुख्य रूप से घी, मक्खन, मिठाई और दूध के सैंपल लिए जा रहे हैं. इसी बीच पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भी अलर्ट हो गया है. दरअसल, दीपावली पर्व के दौरान बड़ी संख्या में अतिशबाजी की जाती है, जिसके चलते हर साल ध्वनि प्रदूषण के साथ ही एयर पॉल्यूशन की स्थिति काफी अधिक बिगड़ जाती है. ऐसे में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भी पॉल्यूशन को रोकने के लिए रणनीतियां तैयार करने की कवायद में जुट गई है.

मावा, पनीर और घी के लिए गए सैंपल:खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अपर आयुक्त ताजबर सिंह ने बताया कि सभी अधिकारियों को एक महीने पहले ही आदेश जारी कर दिए गए थे कि खाद्य पदार्थों की जांच कर ली जाए, जिसके क्रम में प्रदेश के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों से 103 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 6 सैंपल असुरक्षित पाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश भर में अभियान जारी है, जिसके तहत मिठाई, मावा, पनीर और घी के सैंपल लिए जा रहे हैं. जितने भी सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं, उन सैंपल की जांच रिपोर्ट 15 दिन में आ गई है.

दिवाली को लेकर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड अलर्ट:पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते ने कहा कि पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड व्यापार मंडल के साथ मिलकर लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूलों में अभियान चला रहा है. इसके अलावा, शरारती तत्वों पर नियंत्रण करने के लिए एयर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश सभी रीजनल ऑफिस को दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अस्पतालों के आसपास आतिशबाजी होने से काफी दिक्कतें होती हैं. ऐसे में साउंड पॉल्यूशन के साथ एयर पॉल्यूशन कम से कम हो इसके लिए प्रदेश की जनता से अनुरोध किया जा रहा है. दीपावली त्यौहार में आतिशबाजी के चलते कई बार लोगों के जल जाने का मामला सामने आते हैं, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी दीपावली त्यौहार पर अलर्ट हो जाती है, ताकि अगर कोई मरीज आता है,तो उसको तत्काल स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जा सके.

प्रदेश के सभी सीएमओ अलर्ट मोड पर: स्वास्थ्य महानिदेशक तारा आर्य ने बताया कि प्रदेश के सभी सीएमओ अलर्ट मोड पर हैं, ताकि हर मरीज को हर संभव स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जा सके. उन्होंने कहा कि त्यौहार को देखते हुए सर्जिकल वार्ड के साथ-साथ चार बेड का बर्न वार्ड बनाया गया है, जहां पर मरीजों का इलाज किया जाएगा. इस बाबत सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि दवाई और उपकरण समेत अन्य चीजें उपलब्ध हो.

दमकल कर्मियों की छुट्टी रद्द: अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि दीपावली त्यौहार को देखते हुए कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही देहरादून शहर के भीतर 8 जगहों पर अग्निशमन वाहन लगाए गए हैं, इनमें 7 बड़े वाहन और एक छोटा वाहन शामिल हैं. इस छोटी गाड़ी को सकरी गलियों के लिए तैनात किया गया है. इसके अलावा दो बाइक अग्निशमन वाहन भी तैनात किए गए हैं, जो छोटी गलियों में आग को बुझाने के लिए सक्षम हैं. उन्होंने बताया कि जब आग लगने की सूचना पर छोटी गाड़ी भेजी जाती है, तो उसके पीछे बैकअप के लिए बड़ी गाड़ी भी भेजी जाती है.

दमकल विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर: अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि त्यौहार को देखते हुए 4-4 लोगों की 8 टीम तैनात की गई हैं. यानी 32 कर्मचारी तैनात किए गए हैं. साथ ही रिजर्व में भी कुछ कर्मचारियों और एक अग्निशमन वाहन को फायर स्टेशन में तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग ने एक टोल फ्री नंबर 012352716242 भी जारी किया है. ऐसे में अगर कहीं आग लगती है, तो तत्काल आग की सूचना फायर स्टेशन को दें, ताकि समय रहते जानमाल को बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details