नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग के सभी संविदा कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की मंजूरी के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अप्रैल 2024 के आदेश के अनुसार यह आदेश जारी किया गया है. दिल्ली महिला आयोग के असिस्टेंट सेक्रेटरी गौतम मजूमदार ने सभी संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है.
महिला आयोग के संविदा कर्मियों की भर्ती को लेकर लंबे वक्त से विवाद चला आ रहा है. इससे पहले दिल्ली के एलजी ने मई महीने में दिल्ली महिला आयोग से 223 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दे दिया था. आरोप था कि दिल्ली महिला आयोग की तत्कालीन अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नियमों के खिलाफ जाकर बिना अनुमति के इन कर्मचारियों की नियुक्ति की थी. कहा गया था कि महिला आयोग की अध्यक्ष को संविदा पर कर्मचारी रखने का अधिकार
नहीं है.
ये भी पढ़ें: LG के तुगलकी फरमान के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे: स्वाति मालीवाल