पटना: इन दिनों बिहार में भीषण गर्मीपड़ रही है. सूर्य की किरणें अपनी प्रचंड तापिश से शरीर झुलसा रही है. ऊपर से वातावरण में आद्रता की मात्रा अधिक होने के कारण वास्तविक तापमान से 10 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान की अनुभूति हो रही है. अधिकतम तापमान 43-46 डिग्री जा रहा है. ऐसे में पटना जिला के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने अगले तीन दिनों के लिए 13 जून से 15 जून तक के लिए जिले के सभी कोचिंग संस्थानों की शैक्षणिक गतिविधि बंद रखने का निर्देश जारी कर दिया है.
3 दिनों के लिए पटना में कोचिंग संस्थान बंद: पटना डीएम की ओर से जारी किए गए निर्देश पत्र में कहा गया है कि भारत सरकार के मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बिहार को लेकर जो हीट वेव का अलर्ट है, उसको देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक के माध्यम से प्रदेश के सभी स्कूल 11 जून से 15 जून तक के लिए अवकाश घोषित कर दिए गए हैं. जिलाधिकारी ने अपने निर्देश पत्र में कहा कि कोचिंग संस्थान इस दौरान ऑनलाइन माध्यम से अपनी कक्षाओं का संचालन कर सकते हैं.
"मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आलोक में उष्ण लहर के कारण छात्रों के बीमार पड़ने, स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. ऐसे में इसको देखते हुए जिले के सभी शिक्षण संस्थान, कोचिंग संस्थान 13 जून से 15 जून तक के लिए बंद रहेंगे."- शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी, पटना
बिहार में लू के कारण अलर्ट जारी:वहीं, यदि मौसम विभाग की बात करें तो मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया, 'अगले 48 घंटे तक के लिए बिहार में हीट वेव का अलर्ट है. उत्तर पश्चिम दक्षिण पश्चिम दक्षिण मध्य बिहार के जिलों में रेड अलर्ट है तो अन्य जिलों में येलो अलर्ट है. इस मौसम में गर्मी से बचाव को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के बताए गए निर्देशों पर अमल करने की जरूरत है.'