देहरादून:केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा समेत उत्तराखंड के सभी बीजेपी सांसदों ने आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने गडकरी से आपदा और भूस्खलन के कारण प्रभावित केदारनाथ मार्ग के पुनर्निर्माण का आग्रह किया. जिस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा.
गढ़वाल सीट से बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि केदारनाथ घाटी में जो आपदा हमने देखी, उससे सभी वाकिफ हैं. इस आपदा में सड़कें और राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. आज उत्तराखंड के सभी सांसदों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया है.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा बह गया है. जिसके चलते केदारनाथ यात्रा प्रभावित हुई है. आपदा के कारण राज्य को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने सहमति जताई है.