झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अलका तिवारी बन सकती हैं झारखंड की मुख्य सचिव ! मूल कैडर में भेजने का प्रस्ताव स्वीकृत - ALKA TIWARI

आईएएस अधिकारी अलका तिवारी झारखंड की नई मुख्य सचिव हो सकती हैं. केंद्र सरकार ने उन्हें मूल कैडर भेजने की स्वीकृति दे दी है.

CHIEF SECRETARY OF JHARKHAND
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 16, 2024, 1:13 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के बीच राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किए जाने की संभावना है. 1988 बैच की आईएएस अलका तिवारी को झारखंड का मुख्य सचिव बनाया जा सकता है. केंद्र सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने अलका तिवारी को मूल कैडर में भेजने की स्वीकृति दे दी है.

प्रस्ताव पर लगी मुहर

15 अक्टूबर को ही इस प्रस्ताव पर मुहर लगी है. इससे पहले अलका तिवारी केंद्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रही थीं. वह केंद्र सरकार के उर्वरक विभाग में वित्तीय सलाहकार समेत कई अहम जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं.

31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं झारखंड के मुख्य सचिव

दरअसल, 1988 बैच के आईएएस एल ख्यांगते 31 अक्टूबर को सेवानिवृत हो रहे हैं. जबकि झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. झारखंड में 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो फेज में चुनाव होना है. इस दौरान मुख्य सचिव की भूमिका सबसे अहम होती है. इसलिए तेज तर्रार आईएएस अलका तिवारी को यह जिम्मेदारी मिलने की पूरी संभावना जतायी जा रही है. हालांकि इसपर अंतिम मुहर चुनाव आयोग के स्तर पर लगना है.

झारखंड कैडर की हैं अलका तिवारी

खास बात है कि अलका तिवारी झारखंड कैडर की हैं. यहां वह लंबे समय से कई जिलों में उपायुक्त की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं. वह झारखंड से अच्छी तरह से वाकिफ हैं. आपको बता दें कि एल. ख्यांगते को दिसंबर 2023 में राज्य का मुख्य सचिव बनाया गया था. उन्होंने सुखदेव सिंह की जगह ली थी.

ये भी पढ़ेंः

पूर्व मुख्य सचिव सुखदेव सिंह हुए रिटायरः वेलकम और फेयरवेल से हमेशा रहे दूर, बेमिसाल रहा प्रशासनिक सेवा का सफर - Former CS Sukhdev Singh retired

ABOUT THE AUTHOR

...view details