नीरू पाठक ने नेशनल चैंम्पियन में जीते दो गोल्ड (photo credit-etv bharat) अलीगढ़: जिले की एथलीट बेटी नीरू पाठक ने छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर में 19वीं राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में धमाल मचा दिया. नीरू ने नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अलीगढ़ का नाम रोशन किया है. नीरू 200 मीटर दौड़ में अव्वल रही. इसके बाद वह इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है. एक दिन पहले नीरू ने 400 मीटर की दौड़ में पहला स्थान हासिल किया था और गोल्ड मेडल जीता था. इस चैंपियनशिप में नीरू ने दो गोल्ड मेडल हासिल किया है. नीरू अलीगढ़ की पहली महिला खिलाड़ी बन गई है, जिन्होंने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है. वही, नीरू की इस उपलब्धि से उनके परिवार और कोच खुशियां मना रहे हैं.
इसे भी पढ़े-किसान की बेटी ने बनाई सबसे सस्ती मिल्क टेस्टिंग किट, सिर्फ 5 मिनट में मिलावट का लग जाएगा पता
उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष शमशाद निसार ने बताया, कि नीरू पाठक छत्तीसगढ़ में चल रही 19वीं राष्ट्रीय युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग ले रही है. वहीं, सोमवार को उन्होंने 29 सेकंड में 200 मीटर की दूरी पूरी कर गोल्ड मेडल जीता. एक दिन पहले ही नीरू पाठक ने 400 मीटर की दौड़ 52.84 सेकंड में पूरी कर गोल्ड मेडल जीता था. इस तरह एथलीट यूथ चैंपियनशिप में नीरू दो स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ी बन गई. वहीं, इंटरनेशनल यूथ एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए भी नीरू ने क्वॉलीफाई किया है.
नीरू अलीगढ़ में इगलास इलाके के गदाखेड़ा के किसान राजवीर शर्मा की बेटी हैं. शुरू से ही नीरू की रुचि एथलीट में रही है. जिले स्तर पर एथलीट प्रतियोगिता में मेडल जीत कर आगे बढ़ी हैं. नीरू आर्थिक तंगी को हराकर निरंतर सफलता के ट्रैक पर दौड़ रही हैं. इस समय नीरु दिल्ली की तरफ से खेल रही है. पिछले साल दिल्ली स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर की दौड़ में रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता था. अब नीरू इंटरनेशनल एथलीट प्रतियोगिता में प्रदर्शन करने को तैयार हैं.
यह भी पढ़े-संकट में तीरंदाजी: कोच के अभाव में खुद ही द्रोण और एकलव्य बन रहे खिलाड़ी - Archers of Uttar Pradesh