पटना: बिहार में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 7 जिलों में मंगलवार को भारी बारिश और ठनका गिरने की चेतावनी जारी की है. कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा उत्तर-मध्य और दक्षिण-पश्चिमी भागों में येलो अलर्ट जारी है. कल आने वाले बुधवार से मौसम फिर करवट लेगा, जिसकी वजह से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिलेगी.
इन जिलों में होगी बारिश: मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को पूर्वी चंपारण, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, गोपालगंज, सिवान, किशनगंज और औरंगाबाद जिले मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. बता दें कि बीते सोमवार को प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई. इस दौरान रोहतास, भभुआ, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, सिवान और औरंगाबाद कई स्थानों पर 50 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई.
कई जिलों का बदला तापमान: बता दें कि बारिश की वजह से कई जिलों के तापमान में बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके तहत 20 से ज्यादा जिलों के अधिकतम तापमान में उछाल आई है, वहीं 13 शहरों का अधिकतम तापमान कम हो गया है. राजधानी पटना की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. सोमवार को औरंगाबाद 38.2 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे गर्म जिला बना रहा. वहीं पटना का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बारिश के समय इन बातों का रखें खयाल: पटना मौसम विज्ञान केन्द्र ने मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह किया है कि वो सतर्क और सावधान रहें. कल आने वाले बुधवार को राजधानी पटना का मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पटना के कुछ इलाकों में गरज एवं चमक के साथ बारिश होने की आशंका है. बारिश के दौरान लोगों को किसी पेड़ के नीचे नहीं खड़े रहने की सलाह दी गई है. वज्रपात के दौरान पेड़ के नीचे खड़ा रहना खतरनाक हो सकता है.
पढ़ें-बिहार में जानलेवा बारिश, बिजली गिरने से 24 घंटे में 27 लोगों की मौत - Bihar Weather Alert