उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तोताघाटी में बदरीनाथ हाईवे बंद, श्रीनगर में खतरे के निशान से दो मीटर नीचे बह रही अलकनंदा - Badrinath Rishikesh Highway Closed - BADRINATH RISHIKESH HIGHWAY CLOSED

Badrinath Highway Closed in Totaghati श्रीनगर में अलकनंदा नदी खतरे के निशान से दो मीटर नीचे बह रही है. जिसका लेवल कभी भी बढ़ सकता है. ऐसे में एहतियातन लोगों को अलर्ट रहने को कहा जा रहा है. इसके अलावा बदरीनाथ हाईवे तोताघाटी में बंद हो गया है.

Road Closed Totaghati
तोताघाटी में बदरीनाथ हाईवे बंद (फोटो- पुलिस प्रशासन)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 7, 2024, 9:44 AM IST

Updated : Jul 7, 2024, 12:33 PM IST

खतरे के निशान से दो मीटर नीचे बह रही अलकनंदा (वीडियो- ईटीवी भारत)

श्रीनगर: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं. श्रीनगर में भी अलकनंदा नदी खतरे के निशान से सिर्फ दो मीटर नीचे बह रही है. ऐसे में जल विद्युत परियोजना जीवीके प्रशासन की ओर से अलकनंदा के जलस्तर को देखते हुए लोगों को नदी से दूर रहने को कहा जा रहा है. वहीं, बदरीनाथ हाईवे तोताघाटी के बाद बड़े-बड़े बोल्डर आने से बंद हो गया है.

श्रीनगर में अलकनंदा का प्रवाह (फोटो- ईटीवी भारत)

खतरे के निशान से चंद मीटर नीचे बह रही अलकनंदा:बता दें कि चमोली, रुद्रप्रयाग और श्रीनगर में बारिश का सिलसिला जारी है. तेज बारिश के कारण अलकनंदा नदी अपने रौद्र रूप में बह रही है. अलकनंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंचने को है. ऐसे में अलार्म बजाकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है. अभी अलकनंदा नदी 534 मीटर पर बह रही है. जबकि, खतरे का निशान 536 मीटर है. अलकनंदा नदी के बढ़े जलस्तर से अलकेश्वर समेत तमाम घाट जलमग्न हो गए हैं. पुलिस अलकनंदा नदी और घाट किनारे अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं.

तोताघाटी में हाईवे पर बोल्डर (फोटो- पुलिस प्रशासन)

बदरीनाथ हाईवे तोताघाटी में बंद:वहीं, दूसरी तरफ बारिश के कारण नदियां तो उफान पर बह ही रही हैं. साथ ही बारिश से पहाड़ियां भी दरक रही है. इसके चलते कल से ही बदरीनाथ हाईवे (NH 58) तोताघाटी में बार-बार बंद हो रहा है. देर रात हाईवे खुला था, लेकिन सुबह एक बार फिर से बंद हो गया. मौके पर एनएच लोक निर्माण विभाग हाईवे को खोलने में जुटा है. हाईवे बंद होने के कारण प्रशासन वाहनों को मलेथा, टिहरी, चंबा, नरेंद्र नगर के रास्ते भेज रहा है. वहीं, पौड़ी जिले में बारिश के कारण 2 स्टेट हाईवे, 3 मुख्य जिला मार्ग समेत 14 ग्रामीण मार्ग बंद हो गए हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 7, 2024, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details