दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अक्षय तृतीया 2024: शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाएगा त्योहार, लेकिन इस दिन भूलकर भी न करें ये शुभ काम - Akshaya Tritiya 2024 - AKSHAYA TRITIYA 2024

Akshaya Tritiya 2024: हर साल वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है. इस साल यह शुभ दिन 10 मई 2024 को पड़ रहा है. इस दिन शुक्र अस्त होने के कारण कोई भी काम करना शुभ नहीं है. हालांकि, सोना खरीदना शुभ बताया गया है.

शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि को मनाया जाएगा अक्षय तृतीया
शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि को मनाया जाएगा अक्षय तृतीया (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 9, 2024, 8:56 PM IST

शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाएगा त्योहार (ETV BHARAT)

नई दिल्ली : हर वर्ष वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता हैं. इस साल त्योहार का शुभ दिन 10 मई को पड़ रहा है. अक्षय तृतीया के पावन दिन पर लोग पूजा-पाठ करवाते हैं और शुभ मुर्हूत के साथ मांगलिक कार्य भी शुरू किए जाते हैं. इसके अलावा अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना भी शुभ माना जाता है. हिंदू धर्म में मान्यता है कि इस दिन सोना या सोने के आभूषण खरीदेने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

इस वर्ष 10 मई को अक्षय तृतीया के तारा अस्त होने के कारण अबूझ मुहूर्त पड़ रहा है. मान्यता है कि इस अबूझ मुहूर्त की तिथि पर व्यापार आरंभ, गृह प्रवेश, वैवाहिक कार्य, सकाम अनुष्ठान, दान-पुण्य, पूजा-पाठ अक्षय रहता है यानी वह कभी नष्ट नहीं होता. लेकिन इस वर्ष शुक्र अस्त होने के कारण व्यापार आरंभ, गृह प्रवेश, वैवाहिक कार्य जैसे कोई भी शुभ काम नहीं किया जा सकता. हालांकि, अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना बेहद शुभ बताया गया है.

इस बीच राजधानी दिल्ली में त्योहार के दिन सोने की बिक्री को लेकर खासी तैयारियां देखने को मिल रही हैं. इस माहौल के बीच ETV भारत के संवाददाता ने कुछ ज्वेलरी दुकानों से बात की है. इस दौरान 30 वर्षों से गोल्ड की बिक्री करने वाले जितेंद्र ने बताया कि अक्षय तृतीया के लिए सभी ज्वेलरी शॉप काफी उत्साहित है. सभी को उम्मीद हैं कि इस दिन अच्छा काम होगा. भारी संख्या में ग्राहक आने की भी उम्मीद है. उनका कहना है कि पहले ज्यादतर लोग धनतेरस पर गोल्ड खरीदते थे, लेकिन अब अक्षय तृतीया पर भी धनतेरस की तरह ही गोल्ड खरीदा जाने लगा है.

सोने की महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए लोगों का भरोसा सोने पर और भी बढ़ गया है, क्योंकि सोने में निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलता है. हाल ही में सोना अपने उच्चतम भाव पर था, फिर भी लोगों ने सोना खरीदा. उम्मीद है कि कल भी सोने की अच्छी बिक्री होगी. जितेंद्र ने बताया कि सोने की खरीद पर अबूझ मुहूर्त का ज्यादा असर नहीं दिखेगा. अक्षय तृतीया के दिन ज्वेलरी शॉप सुबह 9 बजे ही खुल जाएगी और जब तक ग्राहक आते रहेंगे तब तक खुली रहेगी. ऐसा पहले धनतेरस पर देखने को मिलता था, लेकिन जब से सोना महंगा हुआ है तब से अक्षय तृतीया पर भी लोग खूब सोना खरीदते हैं.

ये भी पढ़ें :जानिए सोना-चांदी व आभूषण खरीदने का शुभ समय और अक्षय तृतीया से जुड़ी मान्यता

वहीं, तिलक नगर स्थित बी के ज्वेलर्स के मालिक अमन नागी ने बताया कि इंटरनेशनल बाजार में गोल्ड की बढ़ती मांग को देख कर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि 2025 में गोल्ड की कीमत में 10 फीसदी का इजाफा हो सकता है. इसलिए अब लोग गोल्ड को ज्यादा खरीद रहे हैं. शुक्रवार को अक्षय तृतीया के लिए जितनी भी प्री बुकिंग हुई हैं, उसमें सबसे ज्यादा गोल्ड है. पिछले कुछ दिनों में सोने की कीमत में आई तेजी के बाद अब सोना अपनी पुरानी कीमत पर आकर स्थिर हो गया है. उम्मीद है कि कल भी सोने की कीमत स्थिर रहेगी. सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव के बारे में अमन ने कहा कि इसके पीछे मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में आयात और निर्यात है.

अगर बाजार में गोल्ड की डिमांड ज्यादा है तो कीमत बढ़ जाती है. वहीं, जब डिमांड कम होती है तो गोल्ड की कीमत भी कम हो जाती है. वहीं डोमेस्टिक कीमत पर इंटरनेशनल गोल्ड रेट भी काफी प्रभाव डालते हैं. बता दें, हाल ही में चीन ने डॉलर बेचकर गोल्ड खरीदा था, तब भी कीमत में उछाल आया था. इसके अलावा पांच देशों के रिजर्व बैंक ने भी काफी मात्रा में गोल्ड खरीदा था. इस वजह से कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली थी. दिल्ली में गुरुवार को गोल्ड का रेट 24 कैरेट के लिए 63,970 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट के लिए 58,650 रुपये है.

ये भी पढ़ें :अक्षय तृतीया से पहले सोने की तेजी पर लगा ब्रेक, जानें अपने शहर का भाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details