धर्मशाला:जिला कांगड़ा में धर्मशाला के पास पैराग्लाइडिंग साइट नरवाणा में बुधवार को 5 दिवसीय धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 का समापन हो गया है. पांच दिवसीय एक्यूरेसी कप के पुरुष वर्ग में भारत के अक्षय और महिला वर्ग में भारत की तरन्नुम ठाकुर ने पहला स्थान हासिल किया. वहीं, टीम कैटेगरी में नरवाणा की फ्लाई इन स्काई टीम ने पहला स्थान हासिल किया. समापन समारोह में विधायक सुधीर शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विजेताओं को सम्मानित किया.
एक्यूरेसी कप के विजेता
धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 के विजेता
- पुरुष वर्ग में हिमाचल प्रदेश के चंबा के अक्षय कुमार ने पहला स्थान झटका. जबकि स्पेन के डेविड दूसरे और नेपाल के अमन थापा तीसरे स्थान पर रहे.
- महिला वर्ग में तरन्नुम ठाकुर विजेता रही. जबकि भारत की अलीशा कटोच दूसरे और यूएएस की जीन तीसरे स्थान पर रही.
- टीम इवेंट में फ्लाइंग इन स्काई नरवाणा भारत पहले स्थान पर रहा. जबकि टीम कजाकिस्तान दूसरे और तीसरे स्थान पर भारत की टीम रही.
विजेताओं को सम्मानित करने के बाद विधायक सुधीर शर्मा ने कहा, "धर्मशाला के नरवाणा में अब आगामी समय में वर्ल्ड कप का आयोजन करवाए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है. धर्मशाला को एडवेंचर स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करने का काम किया जा रहा है. हालांकि प्रदेश सरकार की ओर से कुछ कार्यों में देरी की जा रही है."
एक्यूरेसी कप में किस-किस ने लिया भाग