लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जेपीएनआईसी बिल्डिंग के अंदर जाकर जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माला पहनाने के कार्यक्रम को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा गेट पर रातों-रात टीन शेड की दीवार खड़ी करवा दी. वहीं जब इस बात की जानकारी सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हुई तो रात में ही वह लोकनायक जयप्रकाश नारायण इण्टरनेशनल कन्वेंशन सेंटर पहुंचे.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सैफई से सीधा देर रात गोमती नगर स्थित जेपीएनआईसी सेंटर पहुंचे. यहां पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, कि उत्तर प्रदेश सरकार महापुरुषों का सम्मान नहीं करने देना चाहती है, जिसकी वजह से सरकार ने जेएनपीसी सेंटर के चारों तरफ टीन की दीवार लगाकर केंद्र को सील कर दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जेपीएनआईसी पहुंच कर बोले, कि सरकार तीन शेड लगा कर कुछ तो छुपाना चाहती है. इसे आखिर क्यों लगाया गया है. किसी महापुरुष का सम्मान क्यों नहीं करने दे रही है?
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, कि यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है. हर वर्ष जयप्रकाश नारायण की जयंती के दिन समाजवादी लोग यहां इकठ्ठा होते थे. उनका माल्यार्पण का करते थे. उनका सम्मान करते थे. अपने विचार रखते थे. वह महान नेता जिन्होंने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया. उसे समय की सरकार के सामने झुका नहीं. एक समय ऐसा भी आया, कि उसकी संपूर्ण क्रांति की वजह से देश में परिवर्तन हुआ. यह जेपीएनआईसी सोशलिस्टों का म्यूजियम जयप्रकाश जी की प्रतिमा और इसके अंदर सोशलिज्म को कैसे हम समझे, समाजवाद को हम कैसे समझे, वह तमाम चीज अंदर मौजूद है. टीन शेड लगाकर सरकार आखिरकार क्या छिपाना चाहती है? कहीं ऐसा तो नहीं की बेचने की तैयारी की गई है या किसी को देना चाहते हैं.