लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर संविधान मान स्तंभ स्थापित किया गया. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यालयों में यह स्थापित किया जाएगा. केवल सपा ही संविधान को मनाने वाली पार्टी है और उसके आदर्शों को लेकर आगे बढ़ रही है, पीडीए को न्याय दिला रही है. हम लगातार संघर्ष करने का काम करते रहेंगे.
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर भी हमला बोला. कहा, सरकार दावे करती थी कि प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है, लेकिन सच्चाई सबके सामने आ गई है. भाजपा के नेता ही कह रहे हैं कि उनके पूरे जीवन काल में ऐसा भ्रष्टाचार कभी नहीं देखा. बलिया में भ्रष्टाचार का मामला तो एक उदाहरण भर है. सपा विधायक संग्राम सिंह ने विधानसभा में बलिया का भ्रष्टाचार उजागर किया है. प्रदेश में हर थाने तहसील में भ्रष्टाचार हो रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस आम जनता को लूट रही है. फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं. नोएडा में फर्जी एनकाउंटर हुआ था. झांसी में पैसे के लेनदेन के चक्कर में एक नौजवान की हत्या की गई थी. उसके परिवार को सरकार न्याय नहीं दिला पाई और पत्नी भी आत्महत्या करने को मजबूर हुई.
आज प्रदेश में भाजपा के लोग ही कानून व्यवस्था बिगाड़ रहे हैं. अस्पताल में अव्यवस्था दिख रही है. लोहिया पीजीआई जैसे सभी अस्पताल में अव्यवस्था नजर आ रही है. हर व्यवस्था बदहाल कर दी गई है.
सीएम योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद और ब्रजेश पाठक के न शामिल होने के सवाल पर सपा अध्यक्ष ने तंज कसा. कहा कि कुछ लोग दिल्ली के वाईफाई के पासवर्ड हैं. मौर्या दिल्ली के मोहरे हैं, उनके इशारे पर ही खेल हो रहा है. दिल्ली के वाईफाई के पासवर्ड का मौर्या जी खेल, खेल रहे हैं. दिल्ली और लखनऊ के बीच खींचतान का खेल चल रहा है.