फतेहपुरःसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नौजवानों को भाजपा नौकरी नहीं दे पा रही है. ये लोग डबल इंजन की बड़े-बड़े शहरों में होर्डिंग लगाए हैं, इनमें से इनका एक इंजन पहले से गायब है. इनका जो खटारा इंजन है, उसकी कहीं तस्वीर नहीं है.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार हर क्षेत्र में असफल रही है. किसानों की आय तो बढ़ी नहीं, किसानों को अपने खेतों की खुद देखभाल करनी पड़ रही है, तार लगवाने पड़ रहे हैं. ये लोग जो बड़ी बड़ी बातें कर रहे हैं. लेकिन इस बार पीडीए परिवार ही इनका मुकाबला करने जा रहा है. पीडीए परिवार ही इन्हें हराएगा. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे. हमारे युवाओं ने मेहनत की, तैयारी की, सालों तक लगे रहे कि उन्हें नौकरी मिलेगी. इस सरकार में पेपर लीक हो गया, उनकी सारी मेहनत पानी में मिल गई. नौजवानों को भाजपा नौकरी नहीं दे पा रही है. किसानों की बोरी से इन्होंने पांच किलो खाद चोरी की. फिर से सरकार आई तो ये लोग 10 किलो चोरी करेंगे.
सपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. आज तक कितने किसानों की आय दोगुनी हुई. सिर्फ भाजपा वालों का विकास हुआ. भाजपा काले कानून लेकर आई थी. इन लोगों ने जो महंगाई बढ़ाई है, उसको आप जानते ही होंगे. मोटरसाइकिल 5 साल पहले कितने में आती थी. डीजल-पेटोल कितना महंगा कर दिया.
अखिलेश ने कहा कि एक तरफ वह लोग हैं, जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं. दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी एवं गठबंधन के लोग हैं जो संविधान को बचाने में उसकी रक्षा करने में लगे हुए हैं. भाजपा वालों ने जबरदस्ती लोगों को वैक्सीन लगवा दी. जिन्होंने वैक्सीन लगवाई है, उनको दिल की बीमारी जल्दी हो जाएगी. सब दवाइयां महंगी हो गई, गरीबों को इलाज नहीं मिल रहा है. हम गरीबों के लिए राशन की गुणवत्ता बढ़ाएंगे, मात्रा बढ़ाएंगे, और आटा के साथ डाटा भी मुफ्त देंगे.