हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के चुनाव में अखिलेश यादव ने मारी एंट्री, बोले - BJP को हराने वाले को फुल सपोर्ट, बात सीट की नहीं जीत की है - Akhilesh Yadav on Haryana Election

Akhilesh Yadav Entry in Haryana Assembly Elections 2024 : समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव हरियाणा विधानसभा चुनाव में एंट्री मारने वाले हैं. दरअसल अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए कहा है कि हरियाणा चुनाव में इंडिया अलायंस की एकजुटता नया इतिहास लिख सकती है. बात सीट की नहीं जीत की है. हरियाणा में बीजेपी को हराने में जो भी पार्टी सक्षम होगी, हम उसका साथ देंगे.

Akhilesh Yadav Entry in Haryana Assembly Elections 2024 Samajwadi Party INDIA ALLIANCE Congress AAP
हरियाणा के चुनाव में अखिलेश यादव ने मारी एंट्री (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 6, 2024, 5:52 PM IST

चंडीगढ़ :लोकसभा चुनाव में यूपी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद समाजवादी पार्टी के हौसले बुलंद है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव अब हरियाणा विधानसभा चुनाव में एंट्री मारने वाले हैं. आज उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लिखा की हरियाणा में बीजेपी को हराने में सक्षम दल का वो समर्थन करने वाले हैं.

"बात सीट की नहीं जीत की है" :अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि " हरियाणा चुनाव में ‘INDIA ALLIANCE’ की एकजुटता नया इतिहास लिखने में सक्षम है. हमने कई बार कहा है और एक बार फिर दोहरा रहे हैं और आगे भी दोहरायेंगे कि ‘बात सीट की नहीं जीत की है’. हरियाणा के विकास और सौहार्द की विरोधी ‘भाजपा की नकारात्मक, साम्प्रदायिक, विभाजनकारी राजनीति’ को हराने में ‘इंडिया एलायंस’ की जो भी पार्टी सक्षम होगी, हम उसके साथ अपने संगठन और समर्थकों की शक्ति को जोड़ देंगे. बात दो-चार सीटों पर प्रत्याशी उतारने की नहीं है, बात तो जनता के दुख-दर्द को समझते हुए उनको भाजपा की जोड़-तोड़ की भ्रष्टाचारी सियासत से मुक्ति दिलाने की है, साथ ही हरियाणा के सच्चे विकास और जनता के कल्याण की है.

"त्याग और बलिदान का समय":अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि पिछले 10 सालों में भाजपा ने हरियाणा के विकास को बीसों साल पीछे ढकेल दिया है. हम मानते हैं कि हमारे या इंडिया एलायंस के किसी भी दल के लिए, ये समय अपनी राजनीतिक संभावना तलाशने का नहीं है, बल्कि त्याग और बलिदान का है. जनहित के परमार्थ मार्ग पर स्वार्थ के लिए कोई जगह नहीं होती. कुटिल और स्वार्थी लोग कभी भी इतिहास में अपना नाम दर्ज नहीं करा सकते हैं. ऐसे लोगों की राजनीति को हराने के लिए ये क्षण, अपने से ऊपर उठने का ऐतिहासिक अवसर है. हम हरियाणा के हित के लिए बड़े दिल से, हर त्याग-परित्याग के लिए तैयार हैं. इंडिया एलायंस की पुकार, जनहित में हो बदलाव!

ABOUT THE AUTHOR

...view details