उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Exclusive; अखिलेश यादव आजमगढ़ से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव 2024, कन्नौज से धर्मेन्द्र यादव - Dimple Yadav

Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में आजमगढ़ से चुनाव लड़ने के संकेत दिए. कन्नौज से धर्मेन्द्र यादव के नाम की चर्चा होने पर डिंपल यादव के मैनपुरी से चुनाव लड़ने की संभावना.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 3:12 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 5:06 PM IST

लखनऊ में अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस पर संवाददाता ऋषि मिश्रा की खास रिपोर्ट.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ेंगे. आजमगढ़ से गुड्डू जमाली के समाजवादी पार्टी में आने के बाद अब यह तय हो चुका है. शाह आलम गुड्डू जमाली एमएलसी बनाकर विधान परिषद में जाएंगे और अखिलेश यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे.

अखिलेश यादव के आजमगढ़ से इलेक्शन लड़ने के साथ ही यह बात भी तय हो रही है कि धर्मेंद्र यादव कन्नौज लोकसभा सीट से इलेक्शन लड़ेंगे. गुड्डू जमाली की ज्वाइनिंग के दौरान अखिलेश यादव ने इस बात को स्वीकार किया कि जमाली एमएलसी बन रहे हैं और वह लोकसभा का चुनाव आजमगढ़ से लड़ेंगे.

समाजवादी पार्टी कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता के दौरान जब इस बाबत सवाल अखिलेश यादव से पूछा गया तो उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया. सवाल था कि क्या गुड्डू जमाली एमएलसी बनकर विधान परिषद जा रहे हैं और आप आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि यह पुरानी खबर हो चुकी है. यह पूरी तरह से तय हैं. ऐसे में डिंपल यादव मैनपुरी, अखिलेश यादव आजमगढ़, शिवपाल सिंह यादव बदायूं और धर्मेंद्र यादव कन्नौज से इलेक्शन लड़ेंगे. जबकि अक्षय यादव फिरोजाबाद से चुनाव लड़ सकते हैं.

लोकसभा चुनाव 2019 में अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से चुनाव लड़ा था. जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के दिनेश लाल यादव निरहुआ को एक तरफा मुकाबले में हरा दिया था. 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और वे विधायक बने.

इसके बाद में उन्होंने आजमगढ़ लोकसभा सीट से त्यागपत्र दे दिया था. आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के दिनेश लाल यादव निरहुआ ने समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव को लगभग 12000 वोट से हरा दिया था.

बहुजन समाज पार्टी के गुड्डू जमाली ने तब 2.60 लाख वोट से अधिक मत पाए थे. जिनकी वजह से समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. इस बार गुड्डू जमाली समाजवादी पार्टी के साथ में हैं. ऐसे में सपा को यहां फिर से अपनी जीत नजर आ रही है.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी की जनता को सौगात, प्रदेश के हर जिले में होगा साइबर क्राइम थाना

Last Updated : Feb 28, 2024, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details