किशनगंज: पूर्णिया सीट पर कांग्रेस और राजद के बीच खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को राजद कैंडिडेट बीमा भारती ने नामांकन कर दिया है. वहीं दूसरी ओर पप्पू यादव कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए अभी भी ताल ठोक रहे हैं. वहीं तेजस्वी यादव के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भी पप्पू यादव को आइना दिखाया है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में महागठबंधन उम्मीदवार के साथ कांग्रेस है.
पूर्णिया में महागठबंधन उम्मीदवार के साथ कांग्रेस:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पूर्णिया सीट से पप्पू यादव के नामांकन को लेकर कहा कि, ''पूर्णिया सीट राजद के खाते में गई है और जो गठबंधन के उम्मीदवार हैं उन्हीं को पार्टी स्वीकार करेगी. बिहार की 40 सीटों पर चौकाने वाला रिजल्ट आएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सभी नाराज हैं और इसका फायदा महागठबंधन को इस चुनाव में होने वाला है.''
चमत्कारी परिणाम आएगा:कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि पीएम मोदी जिस प्रकार किसान, नौजवान और मजदूरों के साथ साथ देश की जनता के साथ वादाखिलाफी किया है. जिससे देश की जनता गुस्से में हैं. जिसका परिणम चुनाव में देखने को मिलेगा. उन्होंने बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर दावे के साथ कहा कि इस बार बिहार में चमत्कारी परिणाम आने वाला है.