इटावा :सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पेपर लीक को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. कहा है कि भाजपा देश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. नीट पेपर लीक पर कहा कि नीट का पेपर तो नीट एंड क्लीन होना चाहिए. भर्तियों की तैयारी कर रहे युवा परेशान है. इसके साथ ही अखिलेश ने भाजपा पर संविधान की मूल भावना के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया.
इटावा के भरथना पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि जब से बीजेपी आई है, उनका एक-एक फैसला आरक्षण के खिलाफ रहा है. PDA परिवार के लोगों के साथ भेदभाव हो रहा है और भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती है कि जो बहुजन समाज आरक्षण से सम्मान से जीवन जीने का मौका मिले. भाजपा आरक्षण के साथ लगातार सरकार खिलवाड़ कर रही है. जो सेंट्रल यूनिवर्सिटीज हैं, उनमें पीडीए परिवार को कोई दिखाई नहीं देगा.
अखिलेश ने टीम इंडया को विश्व विजेता बनने पर भी बधाई दी. कहा कि पूरे देश के लोग INDIA की जीत की खुशी मना रहे हैं. अखिलेश ने यूपी विधानसभा के उपचुनाव को लेकर कहा कि अभी तारीख ही नहीं पता. इसमें बीजेपी को अभी घबराने की जरूरत नहीं है. बीजेपी हारने जा रही है. कहा कि हमने जाति जनगणना की मांग की थी. जो पत्र लिख रहे हैं वह दिखावटी है. भाजपा को बचा रहे हैं.