उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पेपर लीक पर अखिलेश ने BJP पर बोला हमला, कहा- कम से कम नीट का पेपर तो नीट एंड क्लीन हो, आरक्षण की मूल भावना से हो रहा खिलवाड़ - Akhilesh attack on BJP

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 8:36 PM IST

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पेपर लीक को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. कहा है कि भाजपा देश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (photo credit etv bharat)

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. (video credit etv bharat)

इटावा :सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पेपर लीक को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. कहा है कि भाजपा देश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. नीट पेपर लीक पर कहा कि नीट का पेपर तो नीट एंड क्लीन होना चाहिए. भर्तियों की तैयारी कर रहे युवा परेशान है. इसके साथ ही अखिलेश ने भाजपा पर संविधान की मूल भावना के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया.

इटावा के भरथना पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि जब से बीजेपी आई है, उनका एक-एक फैसला आरक्षण के खिलाफ रहा है. PDA परिवार के लोगों के साथ भेदभाव हो रहा है और भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती है कि जो बहुजन समाज आरक्षण से सम्मान से जीवन जीने का मौका मिले. भाजपा आरक्षण के साथ लगातार सरकार खिलवाड़ कर रही है. जो सेंट्रल यूनिवर्सिटीज हैं, उनमें पीडीए परिवार को कोई दिखाई नहीं देगा.

अखिलेश ने टीम इंडया को विश्व विजेता बनने पर भी बधाई दी. कहा कि पूरे देश के लोग INDIA की जीत की खुशी मना रहे हैं. अखिलेश ने यूपी विधानसभा के उपचुनाव को लेकर कहा कि अभी तारीख ही नहीं पता. इसमें बीजेपी को अभी घबराने की जरूरत नहीं है. बीजेपी हारने जा रही है. कहा कि हमने जाति जनगणना की मांग की थी. जो पत्र लिख रहे हैं वह दिखावटी है. भाजपा को बचा रहे हैं.

कहा कि बीजेपी के लोगों का पुराना इतिहास उठा कर देख लें, यह जितने भी एग्जाम होते हैं, सभी खिलवाड़ यही करते हैं और उंगली दूसरों पर उठाते हैं. जैसे यह आरक्षण की चिट्ठी आ गई, आखिरकार कौन है जिम्मेदार. पेपर लीक में ओमप्रकाश के करीबी का नाम आने पर कहा कि सरकार को अब कौन सा सबूत चाहिए.

अखिलेश ने कहा कि डिप्टी स्पीकर विपक्ष को मिलना चाहिए. बीजेपी भारत की जनता से घबरा रही है क्योंकि जनता जागरुक हो गई है. पढ़े-लिखे लोग हैं. अपने अधिकारों को समझते हैं. लोगों ने चुनाव में संविधान बचाने के लिए मतदान किया. भाजपा पीडीए और आरक्षण की मूल भावना से खिलवाड़ कर रही है.

यह भी पढ़ें :अखिलेश यादव बोले- बीजेपी सरकार में हर तरफ सिर्फ अव्यवस्था, कानून का राज कहीं नहीं दिखता - Akhilesh Yadav Blames Yogi Govt

ABOUT THE AUTHOR

...view details