लखनऊ:अकबरनगर में ध्वस्तीकरण मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने स्पष्ट किया कि कब्जेदारों में से जिन लोगों ने याचिकाएं या हस्तक्षेप प्रार्थना पत्र नहीं दाखिल किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए एलडीए स्वतंत्र है. इसी के साथ न्यायालय ने उन याचियों को जो गरीबी रेखा के नीचे होने का दावा कर रहे हैं, उन्हें बीपीएल सर्टिफिकेट अथवा राशन कार्ड दाखिल करने का आदेश दिया है. ऐसे याचियों के मामलों की सुनवाई 26 फरवरी को होगी. वहीं, जीएसटी और आयकर भरने वाले कब्जेदारों के मामलों की सुनवाई बुधवार को होगी. यह आदेश न्यायमूर्ति विवेक चौधरी व न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने अकबर नगर के तमाम निवासियों की ओर से दाखिल याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए पारित किया.
न्यायालय के पूर्व के आदेश के अनुपालन में जीएसटी या आयकर भरने वाले याचियों की ओर से पूरक शपथ पत्र दाखिल किया गया. न्यायालय ने पाया कि टैक्स भरने वाले कुल 13 लोगों ने अब तक अपने दस्तावेज दाखिल किए हैं, जबकि टैक्स भरने वाले अन्य याचियों की ओर से अपने दस्तावेज दाखिल करने के लिए बुधवार तक समय देने की मांग की गई. न्यायालय ने कहा कि टैक्स भरने वाले या लखनऊ शहर में दूसरी संपत्तियों के मालिक याचियों की संख्या अच्छी खासी है. लिहाजा न्यायालय ने बाकी के याचियों को भी आदेश दिया कि वे भी अपने पैन नम्बर या आईटीआर इत्यादि की जानकारी दें.