रांची: आजसू पार्टी केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक आज रांची के कांके में संपन्न हो गयी. आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने केंद्रीय समिति की बैठक के दौरान राज्य की मौजूदा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य के राजनीतिक हालात को बदलने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को संकल्पित होकर काम करने की जरूरत है.
आजसू केंद्रीय समिति की बैठक (ETV BHARAT) राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि समय कम है और हमारी जिम्मेदारी बड़ी है. हमें पूरी प्रतिबद्धता के साथ सुखी और संपन्न झारखंड के निर्माण के लिए पूरी प्रतिबद्धता से लग जाना है. उन्होंने कार्यसमिति के सदस्यों का आह्वान किया कि वह जनता के बीच अपनी मौजूदगी को रिश्ते में बदलें. इस दौरान पार्टी की भावी रणनीतियों और कार्यक्रमों पर पार्टी पदाधिकारियों ने विस्तृत चर्चा भी की.
स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाएगी आजसू
आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा कि संघर्ष ही हमारी पहचान है. अभी तक संघर्ष के रास्ते पर चलकर ही हमने सफलता पाई है और आगे भी हम अपने संघर्ष से ही संकल्पों को पूरे करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य ने पिछले साढ़े चार साल में बहुत कुछ खोया है. इसलिए एक-एक कार्यकर्ता ईमानदारी से काम करें. सुदेश महतो ने पार्टी के पदाधिकारियों से भी जोर देकर कहा कि वह कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाकर समाज के हर वर्ग में पहुंचे. सुदेश महतो ने कहा कि इस वर्ष 22 जून को पार्टी अपना स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाएगी. इस दिन सभी विधानसभा में विधानसभा स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.
गिरिडीह की जीत साधारण जीत नहीं: सुदेश
आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने लोकसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए राज्य भर के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि गिरिडीह लोकसभा सीट पर पार्टी के उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी की जीत कोई साधारण जीत नहीं है. इसके लिए केंद्रीय अध्यक्ष ने मंच से केंद्रीय समिति की बैठक में सहयोगी दल और आजसू कार्यकर्ताओं को धन्यवाद भी दिया.
निष्ठा के साथ निभाएं जिम्मेदारी: चंद्र प्रकाश चौधरी
आजसू पार्टी के उपाध्यक्ष और सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने बैठक में उपस्थित थे. इस दौरान सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर चुनौती का सामना हम सभी को मिलकर करना है. चुनाव परिणामों की समीक्षा के बाद जो कमियां दिखेगी उसे दूर करना है.
झारखंड को राजनीति का प्रयोगशाला बनाना दुखद: राम चन्द्र सहिस
आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव और पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहिस ने कहा कि सिर्फ आजसू पार्टी के पास स्पष्ट नीति और विचार है. हम सभी सामाजिक न्याय और विकास की अवधारणा पर चलने वाले हैं. उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि झारखंड को राजनीति का प्रयोगशाला बना दिया गया है. पार्टी के विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि आजसू पार्टी सिर्फ राजनीतिक जीत की नहीं बल्कि विकास की भी बात करती है.
इतने लोगों ने ग्रहण की आजसू पार्टी की सदस्यता
आरजेडी के सरायकेला खसरसवां जिला उपाध्यक्ष चन्दन सिंह, गोलू यादव , गौरव मिश्रा , अरमान सिंह, प्रेम यादव और दुर्गा सोरेन सेना के केंद्रीय प्रवक्ता राजकिशोर कमल उफ़ पिंकू, रविन्द्र कुमार सिंह (केंद्रीय उपाध्यक्ष), कैलाश सिंह (केंद्रीय कार्यकारणी सदस्य), दिनेश सिंह पाण्डेय (केंद्रीय उपाध्यक्ष ), धीरण सिंह (केंद्रीय कार्यकारणी सदस्य), विकास राज (नगर उपाध्यक्ष ), प्रकाश राम (केंद्रीय कार्यकारणी सदस्य ), सुगन साव ( जिला उपधाक्ष ), शिवशंकर यादव (प्रखंड अध्यक्ष), रमेश कुमार उफ़ डब्लू सोनी(नगर अध्यक्ष), ओम प्रकश वर्मा (नगर उपाध्यक्ष), अशोक साव (प्रखंड सचिव), राजेंद्र प्रसाद कसेरा (नगर सचिव), राजू ठाकुर, जय कुमार प्रसाद रजक, मनोज कुमार राणा, नंद किशोर भुइयां, संजय यादव, मनोज यादव, बालेश्वर साव, राहुल साव, लीला यादव, प्रिया कुमारी, उषा देवी,रीता देवी, पार्वती देवी, मंजू देवी, सबिता देवी, मंदोदरी देवी और जेएमएम के कार्यकर्ता शिवदयाल साव, नारायण यादव, समेत कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
ये भी पढ़ें:सानिया ने धागे से बनायी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर, गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने की इच्छा
ये भी पढ़ें:भीषण गर्मी के बीच गन्ने की खेती करने वाले किसानों के चेहरे खिल उठे, प्रतिदिन हो रही इतनी कमाई