झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह पहुंचे सांसद का भाजपा ने किया अभिनंदनः बोले चंद्र प्रकाश चौधरी- नैतिकता खो चुकी राज्य सरकार जनमत भी खोएगी - Chandra Prakash Choudhary welcomed - CHANDRA PRAKASH CHOUDHARY WELCOMED

Chandra Prakash Choudhary welcomed by BJP. गिरिडीह से नवनिर्वाचित सांसद सह आजसू नेता चंद्र प्रकाश चौधरी का अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सीपी चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया.

AJSU Leader Chandra Prakash Choudhary welcomed by BJP workers in Giridih
गिरिडीह में चंद्र प्रकाश चौधरी का स्वागत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 15, 2024, 9:30 PM IST

गिरिडीहः लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद गिरिडीह पहुंचे सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि तीसरी दफा केंद्र में एनडीए की सरकार बनी है. लगातार तीसरी बार नरेंद्र भाई मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बेहतर काम कर रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास के पथ पर दौड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जीत के बाद उनका लक्ष्य गिरिडीह लोकसभा का संपूर्ण विकास है. पहले उन सभी कार्यों को पूर्ण करवाया जाएगा जो पाइप लाइन में है. सीसीएल का गिरिडीह माइंस को शुरू करवाना हो या बाईपास सड़क बनवाना सभी कार्य को किया जाएगा. वहीं मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी जल्द करवाया जाएगा.

गिरिडीह में नवनिर्वाचित सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी का स्वागत (ETV Bharat)

जनमत खोएगी राज्य सरकार

इस दौरान सांसद सीपी चौधरी ने झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार नैतिकता खो चुकी है. किसी भी सरकारी कार्यक्रम को पार्टी का कार्यक्रम बना दिया जा रहा है. अब राज्य की चंपाई सरकार अपनी जनमत भी खो देगी.

इससे पहले सांसद का स्वागत आजसू के कार्यकर्त्ताओं ने किया. वहीं हरिचक स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में स्वागत सह अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी, जिलाध्यक्ष महादेव दूबे, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव, गिरिडीह लोकसभा प्रभारी प्रकाश सेठ, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव के अलावा अधिवक्ता संघ के सचिव चुन्नूकांत, भाजपा नेता विनय सिंह समेत अन्य ने किया. इस मौके पर संदीप डंगाईच, नवीन सिन्हा, शालिनी वैशखियार, प्रो. विनीता कुमारी, अनूप सिन्हा, कम्पू यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह से दूसरी बार आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी बने सांसद, कहा- अधूरे कामों को किया जाएगा पूरा - Lok Sabha Election Result 2024

इसे भी पढ़ें- मोदी कैबिनेट में कुर्मी प्रतिनिधित्व जीरो, संगठनों में आक्रोश, झामुमो ले रहा चुटकी, आजसू का क्या है स्टैंड, क्या झारखंड में एनडीए पर पड़ेगा असर - Kurmi vote bank

इसे भी पढ़ें- आज के झारखंड का कुर्मी नेता कौन 'टाइगर या सुदेश', आजसू के गढ़ में जेबीकेएसएस लगा चुका है सेंध, चुनावी आंकड़े दे रहे हैं गवाही - Kurmi leader in Jharkhand

ABOUT THE AUTHOR

...view details