झारखंड

jharkhand

रांची में आजसू का झारखंड नवनिर्माण संकल्प सभा, नेताओं ने झारखंड सरकार पर लगाया युवाओं से वादाखिलाफी का आरोप - AJSU Sankalp Sabha

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 8, 2024, 4:29 PM IST

Jharkhand Navnirman Sankalp Sabha of AJSU. रांची में आजसू ने झारखंड नवनिर्माण संकल्प सभा का आयोजन किया. इस दौरान संकल्प मार्च निकाला गया जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो भी शामिल हुए. इस दौरान झारखंड सरकार पर हमला बोला गया.

AJSU Sankalp Sabha
संकल्प मार्च में सुदेश महतो (ईटीवी भारत)

रांची:आजसू पार्टी ने आज रांची में झारखंड नवनिर्माण संकल्प सभा का आयोजन किया. संकल्प संभा में झामुमो और हेमंत सोरेन पर 2019 में किए गए वादों को भूलने और राज्य के युवाओं की समस्याओं, बेरोजगारी का आरोप लगाया गया. संकल्प सभा से पहले पार्टी सुप्रीमो और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ धरती आबा बिरसा मुंडा चौक से प्रभात तारा मैदान तक नवनिर्माण संकल्प मार्च निकाला. इसमें पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस भी शामिल हुए .

रामचंद्र सहिस ने कहा कि पांच साल पहले सत्ता में आने के लिए हेमंत सोरेन ने युवाओं से जो वादे किए थे, वे आज भी अधूरे हैं. राज्य के युवा आज भी हर साल पांच लाख सरकारी नौकरी और बेरोजगारी भत्ते का इंतजार कर रहे हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि राज्य के युवाओं ने संकल्प लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य के युवा हेमंत सोरेन को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे. आजसू पार्टी की नवनिर्माण संकल्प सभा में जहां युवाओं ने जोश और उत्साह दिखाया, वहीं आजसू नेता ढोल-नगाड़ों के साथ उलगुलान का शंखनाथ करते दिखे.

वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि अब समय आ गया है कि राज्य के युवा छल-कपट से बनी सरकार को सत्ता से बेदखल करने का संकल्प लें. झारखंड में सुदेश महतो की पार्टी आजसू एनडीए का हिस्सा है और उसने भाजपा के साथ गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ा था. 2019 का विधानसभा चुनाव भाजपा से अलग लड़ चुकी आजसू इस बार एनडीए के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details