अजमेर.विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स के तीसरे दिन शुक्रवार को जुम्मा है. ख्वाजा के दर पर उर्स में हाजिरी लगाने वाले अकीदतमंदों की दिली ख्वाहिश होती है कि वह ख्वाजा की नगरी में जुम्मे की विशेष नमाज अदा करें. यही वजह है कि मंगलवार से ही गरीब नवाज के चाहने वाले अजमेर आने लग गए. जायरीन की आवक बढ़ने के साथ ही प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. इधर उर्स के मद्देजर दरगाह रात को दुल्हन की तरह सजी नजर आ रही है. दरगाह की हर इमारत रौशनी की सजावट से आकर्षित कर रही है.
अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में हाजिरी देने के लिए दरगाह आने वाले हजारों अकीदत मंद आज जुम्मे की नमाज अदा करेंगे. ख्वाजा की नगरी में जुम्मे की विशेष नमाज अदा करना जायरीन अपनी खुशनसीबी समझते हैं. यही वजह है कि बड़ी संख्या में जायरीन का गुरूवार से अजमेर आने का सिलसिला जारी है जो रात भर जारी रहा. जुम्मे की नमाज में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में जायरीन कायड़ विश्रामस्थली और दरगाह क्षेत्र में होटलों, गेस्ट हाउस और धर्मशाला में ठहरे हुए हैं. शुक्रवार को जायरीन की आवक बढ़ने के साथ ही उर्स की रौनक भी बढ़ जाएगी. जायरीन की आवक बढ़ने से व्यापारियों के चेहरे भी खिल गए हैं. उर्स में हजारी देने और जुम्मे की विशेष नमाज अदा करने की हसरत लिए आए जायरीन अब उर्स के आखरी छठी पर कुल की रस्म अदा करके लौटेंगे. ऐसे में अगले दो दिन जायरीन की अवाक बढ़ती ही जाएगी.
ख्वाजा का 813वां उर्स (वीडियो ईटीवी भारत अजमेर) अजमेर दरगाह (फोटो ईटीवी भारत अजमेर) पढ़ें: जानें क्यों मनाया जाता है ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का छह दिन उर्स
दरगाह परिसर में शाहजानी मस्जिद में होगी नमाज:दरगाह परिसर में शाहजानी मस्जिद में जुम्मे की विशेष नमाज अदा की जाएगी. काजी तौफीक अहमद हजारों जायरीन को नमाज अदा करवाएंगे. प्रशासन और दरगाह कमेटी ने जुम्मे की विशेष नमाज के लिए तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है. बता दे कि जुम्मे की नमाज में नमाजियों कतारें दरगाह परिसर ही नही दरगाह बाजार होते हुए धानमंडी और देहली गेट को पार करते हुए गंज तक पंहुच जाती है.
आज होगी जुम्मे की नमाज (फोटो ईटीवी भारत अजमेर) दरगाह की हर पर इमारत रौशनी की सजावट (फोटो ईटीवी भारत अजमेर) दुल्हन सी सजी दरगाह : ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स के मौके पर दरगाह की हर इमारत को रंग बिरंगी रोशनियों से रोशन किया गया है. दरगाह के निजाम गेट पर शानदार लाइटिंग की गई है. इसके आगे बुलंद दरवाजा, महफिल खाना, लंगर खाना, अकबरी मस्जिद, संदली मस्जिद, शाहजहानी मस्जिद, गुंबद शरीफ, बेगमी दलान, झालरा, मकबरा आदि इमारतों पर शानदार लाइटिंग की गई है. रात के वक़्त दरगाह का नजारा बेहद की सुंदर नजर आता है. रात को बड़ी संख्या में जायरीन महफ़िल खाने में पारंपरिक कलाम और कव्वालियां सुनते है. वहीं कई जायरीन इबादत करते है.
दुल्हन सी सजी दरगाह (फोटो ईटीवी भारत अजमेर) उर्स 2025 (फोटो ईटीवी भारत अजमेर) पढ़ें: ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में इंद्रेश कुमार व केंद्रीय मंत्री पासवान की ओर से चढ़ाई गई चादर
7 जनवरी को उर्स का अवकाश : जिला कलेक्टर लोक बंधु ने वर्ष 2025 के लिए दो स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं. जिले में उर्स के अवसर पर मंगलवार 7 जनवरी को स्थानीय अवकाश रहेगा. इसी प्रकार 4 नवंबर 2025 को पुष्कर मेले का भी जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा.