अजमेर.अजमेर की पॉक्सो एक्ट प्रकरण की विशेष कोर्ट संख्या एक ने नाबालिग से रेप के मामले में आरोपी मौसा को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 49 हजार रुपए के आर्थिक दंड से दंडित किया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि ऐसे रिश्तेदार जिन पर बच्चे विश्वास करते हैं, वही दुराचार करते हैं तो यह गम्भीर कृत्य हैं, ऐसे आरोपी को माफ नही किया जा सकता.
विशिष्ट लोक अभियोजक रुपेंद्र परिहार ने बताया कि केकड़ी जिले के बोराडा थाने में 16 जुलाई 2023 को पीड़िता के पिता की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया था. पुलिस को दी शिकायत में परिवादी ने बताया कि 16 जुलाई 2023 को रात को वह परिवार के अन्य लोगों के साथ जागरण में गया हुआ था. रात में 10.30 बजे जब घर लौटा तो घर में 16 वर्षीय पुत्री घर से लापता थी. पुत्री को काफी खोजने के बाद भी वह नहीं मिली तब उसने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. परिवादी की शिकायत पर पुलिस ने टीम गठित कर मामले की पड़ताल की. पुलिस पड़ताल में सामने आया कि पीड़िता का मौसा उसे बहला फुसलाकर ले गया था. 8 अगस्त 2023 को पुलिस ने पीड़िता को दस्तयाब कर लिया. पीड़िता के कोर्ट में 166 और 164 के बयान के आधार पर पॉक्सो और रेप की धाराओं को पुलिस ने मुकदमे में जोड़ा. पुलिस ने आरोपी मौसा को गिरफ्तार कर लिया.