राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: संभागीय आयुक्त व IG ने सांभर झील का लिया जायजा, 84 मृत पक्षियों का निस्तारण, 15 को किया रेस्क्यू - SAMBHAR LAKE BIRTH DEATH CASE

अजमेर के संभागीय आयुक्त आयुक्त महेश शर्मा व आईजी ओम प्रकाश ने सांभर झील का अवलोकन किया. उन्होंने पक्षियों के बचाव कार्य का जायजा लिया.

Sambhar Lake Birth Death Case
सांभर झील में बचाव कार्यों की जानकारी लेते संभागीय आयुक्त व अन्य अधिकारी (Photo ETV Bharat Kuchamancity)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 2, 2024, 6:21 PM IST

कुचामनसिटी:अजमेर के संभागीय आयुक्त महेश शर्मा व आईजी ओम प्रकाश ने शनिवार को सांभर झील का जायजा लिया. इस बीच पक्षियों के बचाव का काम शनिवार को सातवें दिन भी जारी रहा. झील में शनिवार को 84 मृत पक्षियों का निस्तारण और 15 का रेस्क्यू किया गया. जिला कलेक्टर पुखराज सेन ने बताया कि 10 टीमों के 50 सदस्य बचाव कार्य में लगे हैं. इनमें पटवारी, सफाई कर्मचारी, पशुपालन व वन विभाग के कर्मचारी और अजमेर की एसडीआरएफ टीम के 12 सदस्य शामिल हैं.

इस टीम ने दिनभर झील क्षेत्र के मोहनपुरा, खाखड़की, जाब्दीनगर, गुढ़ा साल्ट तथा सांभर साल्ट क्षेत्र में काम किया. इस बीच,अजमेर के संभागीय आयुक्त महेश चंद शर्मा शनिवार को झील क्षेत्र पहुंचे. उन्होंने पक्षियों के मरने तथा उनके उपचार को लेकर विस्तार से जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने नावां के मीठड़ी में बने रेस्क्यू सेन्टर का अवलोकन भी किया.

पढ़ें: सांभर झील में बॉटलिज्म के फैलने का खतरा, प्रशासन सतर्क, दीपावली के दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उन्होंने घायल और बीमार पक्षियों के आंकड़ों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान अजमेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश, डीडवाना के जिला कलक्टर पुखराज सेन, एसपी हनुमान प्रसाद, एसडीएम जीतू कुल्हरी, डीएफओ सुनील कुमार और तहसीलदार रामेश्वर गढ़वाल भी मौजूद थे. एसडीएम कुल्हरी ने बताया कि शनिवार को 84 मृत पक्षियों का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया गया और 15 घायल पक्षियों का मौके पर ही पशुपालन विभाग की टीम ने प्राथमिक उपचार कर मीठड़ी रेस्क्यू सेंटर भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details