राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मसूदा के नांदसी गांव के बूथ संख्या 195 पर हुआ शांतिपूर्ण मतदान, 68.79 प्रतिशत पड़े वोट - Rajasthan Lok Sabha Election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

Ajmer Constituency, अजमेर लोकसभा क्षेत्र के मसूदा विधानसभा में बूथ संख्या 195 पर गुरुवार को पुनर्मतदान संपन्न हुआ. यहां 68.79 प्रतिशत वोट पड़े हैं.

RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024
RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024 (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 2, 2024, 8:12 PM IST

Updated : May 2, 2024, 9:11 PM IST

मसूदा के नांदसी गांव के बूथ संख्या 195 पर हुआ शांतिपूर्ण मतदान (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर. राजस्थान के अजमेर लोकसभा क्षेत्र के मसूदा विधानसभा में भीनाय तहसील के नांदसी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बूथ संख्या 195 पर पुनर्मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. यहां 753 कुल मतदाता हैं, इनमें से 518 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. वहीं, द्वितीय चरण के चुनाव में इस बूथ पर 395 मतदाताओं ने मतदान किया था, यानी दोबारा हुए मतदान में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है. यहां कुल मतदान 68.79 प्रतिशत रहा है. बता दें कि री पोलिंग का राजस्थान में यह पहला मामला है.

रिटर्निंग ऑफिसर डॉ भारती दीक्षित ने बताया कि चुनाव पर्यवेक्षक के. मंजू लक्ष्मी एवं पुलिस चुनाव पर्यवेक्षक डी नरसिम्हा किशोर की ओर से पुनर्मतदान बूथ का अवलोकन भी किया गया है. मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह रहा. मतदान की शुरुआत से ही मतदाता बूथ पर पहुंचने लगे थे. सुबह 9 बजे 20 फीसदी, 11 बजे 41.03 फीसदी, 1 बजे तक 54.44 फीसदी और 3 बजे तक 61.75 फीसदी मतदान हुआ. कुल मतदान 68.79 फीसदी रहा है. मतदान में हर आयु वर्ग के लोगों ने रुचि दिखाई. कई बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भी मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पंहुचे. कार्मिकों ने उनकी सहायता की. महिलाओं में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया. इस बार वह मतदाता भी मतदान देने पंहुचे जो द्वितीय चरण में मतदान किसी कारणवश नहीं कर पाए थे.

पढे़ं. प्रदेश में कम मतदान : 10 साल बाद कांग्रेस को कमबैक की उम्मीद, बीजेपी ने भेजी केंद्रीय नेतृत्व को हैट्रिक रिपोर्ट - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

इसलिए हुआ पुनर्मतदान :राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण में अजमेर लोकसभा सीट के चुनाव भी संपन्न हुए थे, लेकिन मसूदा के नांदसी गांव के बूथ संख्या 195 पर मतदान के बाद पोलिंग पार्टी और समस्त चुनाव सामग्री जमा करवाने के लिए अजमेर की पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम पहुंची. मगर पोलिंग पार्टी के पास मतदान के विवरण का रजिस्टर (प्रपत्र) नहीं था. पोलिंग पार्टी में शामिल कार्मिकों ने प्रपत्र के खो जाने के बारे में जानकारी दी. रिटर्निंग अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने प्रपत्र खोने की सूचना मुख्य चुनाव आयोग को दी. मामले को गंभीर मानते हुए आयोग ने पुनर्मतदान करवाने के निर्देश दिए थे. बता दें कि प्रदेश में प्रथम और द्वितीय चरण में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए थे. द्वितीय चरण में 13 लोक सभा क्षेत्रो में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था.

राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया चलता:मतदान बूथ पर कड़ी सुरक्षा रही. बीएलओ की पर्ची, आधार कार्ड और अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र दिखाने पर ही लोगों को मतदान के लिए भीतर जाने दिया गया. बूथ परिसर में मोबाइल ले जाने को लेकर भी सख्ती रही. बूथ पर हर गतिविधि पर नजर रही. कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी भी पुनर्मतदान बूथ पर पंहुचे. मतदान प्रक्रिया को देखने के बाद चौधरी वापस लौट गए. पुनर्मतदान बूथ परिसर में कुछ राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दाखिल होने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें भीतर जाने से रोका बल्कि वहां से चलता भी कर दिया.

Last Updated : May 2, 2024, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details