वाराणसी: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन पूरे देश में मनाया जा रहा है. वाराणसी में भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया. उसके साथ ही एक महत्वपूर्ण ऐलान भी किया. उन्होंने कहा कि, आज से पूरे तीन साल तक कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत करेंगे, जिसके तहत पूरे यूपी में वृक्ष लगाए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के किसान सम्मेलन पर भी तंज कसा. साथ ही पार्टी के बागी नेताओं पर कार्रवाई करने की बात कही.
बनारस में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि, हम राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान शुरू करने जा रहे है. जिसकी शुरुआत बुधवार को लखनऊ के पार्टी कार्यालय में वृक्षारोपण से होगी. वाराणसी के हर बूथ पर एक-एक पौधे लगाए जाएंगे.ये कार्यक्रम 3 सालों तक चलेगा.उन्होंने कहा कि,हम उन लोगो में नहीं है, जो विकास के नाम पर लाखों करोड़ों पेड़ों को काट दिए. जिससे जनता त्रस्त है, हम वृक्ष लगाकर पर्यायवरण को सुरक्षित रखने का काम करेंगे. इस दौरान उन्होंने पीएम के कार्यक्रम को जहां फ्लॉप बताया तो वहीं गंगा पूजन पर भी सवाल उठाया. राय ने कहा कि, बीजेपी को तो इवेंट करने से मतलब है, परम्पराओं और जनहित से कोई लेना देना नहीं है.
पीएम मोदी के काशी दौरे पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि, जनता के बुनियादी मुद्दों से इनको कोई मतलब नहीं था. ये केवल अपना इवेंट ऑर्गेनाइज कराने आए थे. जनता आज बेरोजगारी, महंगाई और महंगे इलाज से त्रस्त है. इन विषयों से इन्हें कोई लेना देना नहीं. बनारस के अस्पतालों पर इनका कोई ध्यान नहीं है. बनारस में अगले 5 साल का क्या विजन होगा इसके बारे में पीएम ने कुछ नहीं बताया है. मंगलवार का कार्यक्रम इनका सुपर फ्लॉप था.