लखनऊ :चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने-जाने वालों विमानों में बम होने की फर्जी सूचनाओं से तकरीबन एक सप्ताह तक हडकंप मचा रहा. इन फर्जी सूचना पर एयरलाइंस कंपनियों द्वारा विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग कराकर जांच-पड़ताल की जाती थी. जिससे एयरपोर्ट व इंडिगो एवं आकाशा एयरलाइन्स के कर्मचारियों-अधिकारियों के साथ ही यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. जिसके बाद एयरलाइंस कंपनी के सुरक्षा अधिकारियों ने फर्जी सूचना देने वालों के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में तहरीर दी है. दोनों अधिकारियों की तहरीर पर स्थानीय पुलिस रिपोर्ट दर्जकर अफवाह फैलाने वालों की तलाश कर रही है.
बीते 24 अक्टूबर से एयरलाइंस कंपनियों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धमकियां मिल रही थीं. पुलिस को दी तहरीर में एयरलाइन के सुरक्षा अधिकारी जतिन भाटिया व एसएनवी एविएशन के अचलेन्द्र प्रताप सिंह ने लिखा कि फर्जी सूचनाओं से हवाई यात्रा परिचालन में बाधा पहुंच रही है और जिसमें यात्रा करने वाले विभिन्न यात्रियों तथा विभिन्न एयरपोर्ट इकाइयों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण विमानों को कई घंटों की देरी से उड़ान का सामना करना पड़ रहा है. इन फर्जी सूचनाओं से स्पष्ट होता है कि अज्ञात व्यक्ति जानबूझकर हवाई यात्रा में व्यावधान व यात्रियों को परेशान करना चाहता है. दोनों अधिकारियों ने पुलिस को तहरीर देकर फर्जी सूचना देने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस दोनों अधिकारियों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर फर्जी सूचनाएं एवं धमकी देने वालों का पता लगाने के लिए जांच-पड़ताल कर रही है.
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र स्थित रहीमाबाद गांव की तरफ एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल पर लगा एक सीसीटीवी कैमरा चोरी हो गया. जांच-पड़ताल में कंपनी के अधिकारियों को कैमरा चोरी करने वाले का पता चला तो उसके घर पहुंच गए, लेकिन आरोपी ने सुरक्षाकर्मियों के साथ गाली-गलौज कर उन्हें भगा दिया. पीड़ित सुरक्षाकर्मियों की तहरीर पर स्थानीय पुलिस रिपोर्ट दर्जकर आरोपी की तलाश में जुटी है.