हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में वायु प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, गुरुग्राम में 350 के पास पहुंचा AQI, जानें अपने शहर का हाल

Air Quality Index of Haryana: हरियाणा में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. जिससे सांस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है

Air Quality Index of Haryana
Air Quality Index of Haryana (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 3, 2024, 7:32 AM IST

जींद: दिवाली के बाद से हरियाणा में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार बनी हुई है. हरियाणा के ज्यादातर जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 से ऊपर या फिर इसके आसपास है. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. पटाखों की वजह से वायु प्रदूषण में और बढ़ोतरी हुई है. वायु प्रदूषण की वजह से जींद जिले में शनिवार की सुबह आसमान में स्मॉग देखने को मिला.

हरियाणा में वायु प्रदूषण: जींद में पराली जलाने के मामले भी सामने आए हैं. जिसकी वजह से प्रदूषण में बढ़ोतरी हुई है. शनिवार को जींद का एक्यूआई 400 के करीब पहुंच गया. जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. प्रदूषण का ये स्तर सांस के रोगियों और बच्चों व बुजुर्गों के लिए बेहद खतरनाक है. आंखों में लगातार प्रदूषण के कण जाने से जलन बढ़ रही है. विशेष दमा के मरीजों को इस मौसम से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

सांस के रोगियों के लिए खतरनाक है प्रदूषण: नागरिक अस्पताल के डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर राजेश भोला ने बताया कि पर्यावरण प्रदूषण से रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है. ऐसे में प्रदूषण के दौरान सीधे हवा के संपर्क में आने से बचें. आंखों को बार-बार सामान्य पानी से साफ करते रहें. अधिक खुजली या जलन होने पर नेत्र रोग विशेषज्ञ को ही दिखाएं. आतिशबाजी से हवा की गुणवत्ता पर बुरा प्रभाव पड़ा है. इससे सांस के रोगियों को परेशानी होनी स्वाभाविक है.

किस जिले में कितना वायु प्रदूषण? रविवार की सबह हरियाणा के गुरुग्राम जिले में सबसे ज्यादा एयर क्वालिटी इंडेक्स 349 दर्ज किया गया. जो वायु प्रदूषण की अति गंभीर श्रेणी में आता है. इसके अलावा फरीदाबाद सेक्टर 11 में एक्यूआई 240 रहा, हिसार में 260, जींद में 265, रोहतक में 237, सोनीपत में 292, पानीपत में 187, झज्जर में 301, भिवानी में 280, कुरुक्षेत्र में 232 और सिरसा में एक्यूआई 255 रहा.

गुरुग्राम में 350 के पास पहुंचा AQI (Central Pollution Control Board)

हरियाणा में कब आएगी ठंड? नवंबर महीना शुरू हो चुका है, लेकिन हरियाणा में अभी तक सर्दी ने दस्तक नहीं दी है. शनिवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा में 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस जारी है. यानी इस बार उत्तर भारत समेत हरियाणा में ठंड थोड़ी देर से आ रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नवंबर में भी सता रही गर्मी, बीते 13 सालों में सबसे गर्म रही शुरुआत, जानें कब होगी ठंड की एंट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details