हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम और फरीदाबाद में वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी, बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर डीसी ने जारी किए आदेश

Work from home in Gurugram: हरियाणा में वायु प्रदूषण लगातार बना हुआ है. जिसे लेकर गुरुग्राम डीसी ने वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी है.

WORK FROM HOME IN GURUGRAM
WORK FROM HOME IN GURUGRAM (Concept Image)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

Updated : 2 hours ago

गुरुग्राम: हरियाणा में वायु प्रदूषण और कोहरे का कहर जारी है. जिसे देखते हुए गुरुग्राम डीसी अजय कुमार ने वर्क फ्रॉम होम के लिए एडवाइजरी जारी की है. डीसी अजय कुमार ने कहा कि कॉरपोरेट व प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां 50 प्रतिशत स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दें. उन्होंने कहा कि निजी व कॉरपोरेट सेक्टर की कंपनियां अपने आधे स्टाफ को 20 नवंबर से वर्क फॉर्म होम की अनुमति प्रदान करें, ताकि कर्मचारी अपने घर पर रहकर काम कर सकें.

गुरुग्राम में वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में एडवाइजरी जारी करते हुए डीसी अजय कुमार ने कहा है कि जिला प्रशासन की ओर से प्रदूषण कम करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के दृष्टिगत सभी प्रकार के निर्माण कार्यों को रोक दिया गया है. कूड़ा-करकट जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वायु गुणवत्ता में सुधार होने तक ये आदेश जारी रहेंगे.

गुरुग्राम का एयर क्वालिटी इंडेक्स: डीसी ने कहा है कि कंपनियां गुरुग्राम में वर्क फ्रॉम होम कदम उठा कर जिला प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें. गौरतलब है कि दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के अधिकतम स्तर के पार जा पहुंचा है. जिसको लेकर तमाम तरह हिदायतें दी जा रही हैं.

फरीदाबाद में भी वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भी डीसी ने निजी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी कर दी है. ताकि लोग घर से ही काम कर सके. इससे सड़कों पर ट्रैफिक कम होगा. जिससे वायु प्रदूषण से लोगों को राहत मिलेगी. इससे लोगों को जाम की स्थिति से भी छुटकारा मिलेगा. इससे पहले डीसी ने 12वीं तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया था.

हरियाणा में एयर क्वालिटी इंडेक्स: वायु प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक 20 नवंबर 2024 को सुबह 9 बजे तक अंबाला का एयर क्वालिटी इंडेक्स 174 रहा. इसके अलावा भिवानी का 247, बल्लभगढ़ का 294, बहादुरगढ़ का 399, चरखी दादरी का 368, फरीदाबाद का 270, गुरुग्राम का 388, हिसार का 327, जींद का 348, कैथल का 225, नारनौल का 332, पानीपत का 268, रोहतक का 266, सोनीपत का 331, सिरसा का 318 और यमुनानगर का एक्यूआई 223 रहा.

चरखी दादरी में भी खनन और निर्माण कार्यों पर रोक: इसके अलावा चरखी दादरी में भी ग्रैप-4 के नियम लागू हो गए हैं. जिसके चलते प्रशासन ने ग्रैप-4 पाबंदियां लागू कर. खनन और निर्माण कार्य बंद करने के आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा आरटीए टीम ने बाढ़ड़ा क्षेत्र में 15 साल से पुराने वाहनों पर शिकंजा कसते हुए चार वाहनों को पकड़कर चालान किया. इसके अलावा तीन वाहनों को इंपाउंड किया है.

ये भी पढ़ें- Stubble Burning Data: दिल्ली, एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर जोरदार सियासी घमासान, क्या कहते हैं पराली जलाने के आंकड़े ?

ये भी पढ़ें- हरियाणा में दम घोंट रही जहरीली हवाएं, 7 जिलों में 12वीं तक के स्कूल बंद, आंखों के मरीज़ों का ग्राफ बढ़ा

Last Updated : 2 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details