फतेहाबाद: रतिया पंचायत समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता केवल मेहता पर पंचायत समिति से सदस्य नवीन कुमार के गायब होने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने यह मामला पंचायत समिति सदस्य नवीन के भाई सतवीर के बयानों के बाद दर्ज किया है. रतिया सदर थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह ने केवल मेहता के खिलाफ मामला दर्ज होने की पुष्टि की है.
पुलिस को दी गई शिकायत में गांव लाली निवासी सतवीर ने बताया कि उसका भाई नवीन कुमार गांव लाली पिछले दो दिन से लापता है. उन्हें शक है कि वह आखरी बार केवल मेहता के साथ देखा गया था. उन्होंने शक जताया कि केवल मेहता ने उसे कहीं गायब कर रखा है. इसलिए केवल मेहता के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. नवीन कुमार लाली गांव से पंचायत समिति का सदस्य है.
केवल मेहता पर जताया गया शक : रतिया सदर थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने सतवीर सिंह की शिकायत पर केवल मेहता के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सतवीर सिंह ने अपने भाई के लापता होने के बारे में केवल मेहता के खिलाफ शक जताया था.
क्या इसके पीछे राजनीति ? : उल्लेखनीय है कि केवल मेहता चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे और कांग्रेस के प्रत्याशी जरनैल सिंह का समर्थन किया था, जिसको लेकर भाजपा की सरकार बनने के बाद ब्लॉक समिति के 22 में 16 सदस्यों ने केवल मेहता को हटाने के लिए जिला उपायुक्त को अविश्वास प्रस्ताव भी पेश किया था, लेकिन अविश्वास प्रस्ताव वाले दिन अतिरिक्त उपायुक्त मीटिंग में चले जाने के कारण प्रस्ताव पर मीटिंग नहीं हो पाई थी. इसके बाद अब 3 जनवरी को शाम 4 बजे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक है. यह भी चर्चा है कि केवल मेहता के पक्ष में अब 11 पंचायत समिति सदस्य खड़े हो गए हैं और कुछ पंचायत समिति सदस्य केवल मेहता के साथ भारत भ्रमण पर चले गए हैं. इस पूरे मामले को पंचायत समिति चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : फतेहाबाद में कुर्सी बचने पर निकल पड़े आंसू, फूट-फूटकर रोईं ज्योति लूना