पंचकूला : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नववर्ष के पहले दिन शक्तिपीठ माता मनसा देवी के दरबार में मत्था टेकने के लिए पहुंचे. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने माता मनसा देवी के दरबार में पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री ने देश और प्रदेश वासियों को नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं भी दी.
किसानों पर हो रही राजनीति : मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने माता से मांगा है कि नव वर्ष 2025 हरियाणा की जनता के लिए तरक्की और प्रगति लेकर आए. 3 जनवरी को पंचकूला में किसान आंदोलन को लेकर बुलाई कमेटी की बैठक पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं खुद किसान का बेटा हूं और हरियाणा ने फसलों पर किसानों को एमएसपी देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि नए साल में हरियाणा सरकार किसानों के लिए नई योजनाएं भी लेकर आएगी. किसान आंदोलन को लेकर कई राजनीतिक पार्टियां सिर्फ राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों की फसल 100% खरीदेगी ओर किसान हमारे भाई हैं. उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि के बाद पोर्टल पर किसानों को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा गया है और जो नुकसान हुआ है, उनको मुआवजा देने का काम भी करेंगे.
चुनावी घोषणा पत्र के वायदे किए जा रहा पूरे:सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव के दौरान संकल्प पत्र में अनेक वायदे किये हैं, जिन्हें धीरे-धीरे पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कई वायदों को अभी तक अमलीजामा पहनाया जा चुका है, जबकि शेष वायदे भी जल्द पूरे किए जाएंगे.
24 हजार युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची नौकरी: सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार बनते ही सबसे पहले 24 हजार युवाओं को बिना खर्ची पर्ची व मेरिट के आधार पर नौकरी देने का काम किया है. साथ ही सभी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में निशुल्क डायलिसिस सुविधा शुरू की गई है. इस योजना से प्रदेश के लाखों किडनी रोगियों को सीधा लाभ मिलना शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के पट्टेदार किसानों को मालिकाना हक देने का काम भी भाजपा सरकार ने किया है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : नए साल पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल
ये भी पढ़ें : फतेहाबाद में कुर्सी बचने पर निकल पड़े आंसू, फूट-फूटकर रोईं ज्योति लूना
ये भी पढ़ें : हरियाणा में रिटायरमेंट के बाद हवा में भरी उड़ान, हेलिकॉप्टर से घर पहुंचा पुलिस का जवान, देखिए वीडियो