कानपुर : एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ अनुरक्षण कमान एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग 14 जुलाई को कानपुर पहुंचे थे. उन्होंने वायु सेना स्टेशन पहुंचकर 16 जुलाई तक स्टेशन की गतिविधियों को देखा. वहीं, स्टेशन पर मौजूद वायु योद्धाओं से सीधा संवाद भी किया.
वायु सेना स्टेशन पहुंचे एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग (फोटो क्रेडिट : मीडिया सेल वायु सेवा स्टेशन कानपुर) एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग ने वायु योद्धाओं से कहा कि सैन्य प्रौद्योगिकियों व साइबर युद्ध के खतरों के बीच आप सभी को निरंतर सीखने और अनुकूलन के महत्व पर जोर देना होगा. उन्होंने कहा कि जो साइबर युद्ध के खतरे हैं उनसे भी सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग ने स्टेशन में आगामी आधुनिकीकरण परियोजनाओं, अत्याधुनिक सुविधाओं व वायु स्टेशन में शामिल उन्नत मशीनरी को लेकर भी वायु योद्धाओं से विस्तार से बात की.
वायु योद्धाओं के समर्पण को सराहा : एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग ने वायु स्टेशन पर योद्धाओं के समर्पण को सराहा. उन्होंने वायु योद्धाओं से यह भी कहा कि मौजूदा समय में जिस आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की बात कही जा रही है उसमें आप सभी को अपना शत प्रतिशत योगदान देना है. उन्होंने स्टेशन पर रहते हुए वायु योद्धाओं से आधुनिक तकनीकों पर भी चर्चा की.
उन्होंने कहा कि जब भी कोई ऐसी स्थिति आती है जहां पर हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है, तो उसके लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए. हम यह ना सोचें कि हम आखिरी समय पर ही अपनी तैयारी करेंगे. एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग के साथ वायु सेना परिवार कल्याण संघ की क्षेत्रीय अध्यक्ष रितु गर्ग भी मौजूद थीं, जबकि एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग का स्वागत एयर कमोडोर एमके प्रवीण ने किया.
यह भी पढ़ें : Air Marshal Sadhna Saxena Nair बनीं सेना की पहली महिला अस्पताल सेवा महानिदेशक
यह भी पढ़ें : ETV Bharat पर एयर मार्शल का बड़ा बयान, बोले- चीन और पाकिस्तान से युद्ध की सूरत में भारत मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार