भिलाई :एयरफोर्स जवान से ट्रांसपोर्टर ने 27 लाख की धोखाधड़ी की है.ट्रांसपोर्टर ने अपने ट्रकों को एयरफोर्स के जवान को बेचा था.जिसका बिक्रीनामा भी एयरफोर्स जवान के पास है.ट्रक बेचने के बाद ट्रांसपोर्टर ने कहा था कि वो दोनों ट्रकों को खुद ही चलाना चाहता है.इसके एवज में जो लाभ होगा वो जवान के साथ शेयर करेगा साथ ही जिस कंपनी से उसने वाहन फायनेंस करवाएं हैं,उसकी किस्त भी अदा करेगा.लेकिन इन दोनों ही वादों से ट्रांसपोर्टर मुकर गया.जिसके बाद जवान ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
क्या है मामला ?:भिलाईनगर टीआई राजकुमार लहरे ने बताया कि सेक्टर-6 निवासी मनीष कुमार शर्मा एयर फोर्स में हैं. उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अजय सिंह निवासी सेक्टर 6 के हक-स्वामित्व की दो ट्रक पंजीकृत हैं. जिसे व्यावसायिक कार्य के लिए रुपयों की आवश्यकता थी. अजय सिंह ने अपने दोनों ट्रकों को मनीष शर्मा को खरीदने के लिए राजी किया. जिस पर मनीष ने दोनों वाहनों को 27 लाख रुपए में खरीदा.