बिहार

bihar

ETV Bharat / state

काराकाट से AIMIM प्रत्याशी प्रियंका चौधरी 13 मई को भरेंगी नामांकन पर्चा, सभी वर्गों के साथ मिलने की जतायी उम्मीद - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Karakat Lok Sabha Seat काराकाट लोकसभा क्षेत्र में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की एंट्री हो गई है. AIMIM ने काराकाट से जिला पार्षद प्रियंका चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद से कयास लगाया जा रहा है कि काराकाट सीट पर राजनीतिक समीकरण एक बार फिर उलट-पुलट हो सकता है. पढ़ें, विस्तार से.

प्रियंका चौधरी, AIMIM प्रत्याशी
प्रियंका चौधरी, AIMIM प्रत्याशी. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 6, 2024, 4:25 PM IST

प्रियंका चौधरी, AIMIM प्रत्याशी. (Etv Bharat)

साराराम: बिहार की काराकाट लोकसभा सीट हॉट सीट बन गयी है. पवन सिंह की इंट्री के बाद से इस सीट पर राजनीतिक के जानकारों की नजर टिकी थी, अब AIMIM ने भी यहां से अपना प्रत्याशी देने की घोषणा कर दी है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने काराकाट संसदीय क्षेत्र से जिला परिषद प्रियंका चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

13 को भरेंगी पर्चाः AIMIM की उम्मीदवार प्रियंका चौधरी ने बताया कि वह 13 मई को नामांकन पर्चा भरेंगी. उन्होंने बताया कि काराकाट की जनता का भरपूर समर्थन उनको मिल रहा है. उन्होंने उम्मीद जताया कि इस बार काराकाट के लोगों का आशीर्वाद उन्हें ही मिलेगा. इसकी वजह भी बताया कि काराकाट में विकास नाम की कोई चीज नहीं है. प्रियंका चौधरी ने कहा कि वो सभी के उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेगी.

"राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी साहब की मैं बहुत शुक्रगुजार हूं. उन्होंने मेरी योग्यता को पहचाना और काराकाट संसदीय क्षेत्र से टिकट दिया. काराकाट का इलाका विकास से अछूता है. ऐसे में सभी वर्गों का उन्हें भरपूर समर्थन मिलेगा. मेरी किसी से कोई लड़ाई नहीं है, काराकाट की जनता मेरे साथ है."- प्रियंका चौधरी, AIMIM प्रत्याशी

कौन हैं प्रियंका चौधरीः काराकाट की एआईएमआईएम प्रत्याशी प्रियंका चौधरी नासरीगंज के अमियावर की रहने वाली हैं. वो फिलहाल जिला परिषद की सदस्य हैं. मल्लाह जाति से आती हैं. ऐसे में प्रियंका चौधरी ने सीपीआईएमएल के राजाराम सिंह कुशवाहा, एनडीए के उपेंद्र कुशवाहा तथा निर्दलीय पवन सिंह के बीच बन रहे राजनीतिक समीकरण को और दिलचस्प बना दिया है.

इसे भी पढ़ेंः 'मैं विशुद्ध काराकाटी हूं, काराकाट के दर्द को मुझसे बेहतर कोई नहीं समझेगा', चुनावी दंगल में उतरीं 'नौकरी वाली दीदी' - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'ग्लैमर्स से राजनीति नहीं चलती है', काराकाट से पवन सिंह के रोड शो पर उपेंद्र कुशवाहा - Upendra Kushwaha On Pawan Singh

इसे भी पढ़ेंः ये भी पढ़ें:NDA का कोई मुकाबला नहीं कर सकता, उपेंद्र कुशवाहा ने काराकाट से जीत का किया दावा - lok sabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details