देहरादून: दिल्ली विधानसभा चुनाव के आ रहे परिणामों में भाजपा 27 साल बाद अपनी वापसी कर रही है. दिल्ली चुनाव के रुझानों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस का कहना है कि दिल्ली में भाजपा ने अपनी बी टीम आम आदमी पार्टी को खत्म करने की ठान ली है.
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता सुजाता पॉल ने कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि कांग्रेस पार्टी के वोट बैंक को खत्म करने के उद्देश्य से भाजपा दिल्ली में आम आदमी पार्टी को लेकर आई थी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री रहते हुए अरविंद केजरीवाल ने कई झूठ बोले और भ्रष्टाचार को अंजाम दिया, लेकिन आज भाजपा ने अपनी बी टीम को सत्ता से बाहर कर दिया है.
दिल्ली चुनाव परिणामों पर AICC प्रवक्ता सुजाता पॉल का रिएक्शन (video-ETV Bharat) ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता सुजाता पॉल का कहना है कि अक्सर आम आदमी पार्टी उन राज्यों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराती है, जिन राज्यों में कांग्रेस मजबूत होती है, लेकिन आम आदमी पार्टी पश्चिमी बंगाल में नहीं जाती है. उन्होंने सवाल उठाया कि आप उन राज्यों में क्यों नहीं जाती है, जहां भाजपा का एक मजबूत विकल्प देने वाली कोई दूसरी सरकार होती है.
सुजाता पॉल का कहना है कि दिल्ली चुनाव परिणामों से अब यह साफ हो गया है कि आप खत्म होने के रास्ते पर चल पड़ी है. दिल्ली में कांग्रेस की हार पर उन्होंने कहा कि अब जनता के सामने जितना भी झूठ बचा था, उसका भी आने वाले समय में पर्दाफाश हो जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता आने वाले समय में यह समझ जाएगी कि 15 वर्ष पहले वाले स्वर्गीय शीला दीक्षित के कार्यकाल को वापस लाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-