रायपुर: कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर सीएम विष्णु देव साय की तारीफ की है. नेताम ने कहा कि ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और सीएम विष्णु देव साय के चार महीने के काम पर जनता ने मुहर लगाई है. मोदी और विष्णु की जोड़ी को जनता का साथ मिला है. कांग्रेस पर तंज कसते हुए कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि कांग्रेस की हार कांग्रेस के कुकर्मों की वजह से हुई है. कांग्रेस के भ्रष्टाचार को देखते हुए जनता ने उनको एक सिरे से चुनाव में खारिज कर दिया है''.
''पीएम मोदी और सीएम साय की गारंटी पर लगी मुहर'':कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने पीएम मोदी और सीएम साय की जमकर तारीफ की. नेताम ने कहा कि ''देश में हम बेहतर प्रदर्शन करने से जरूर चूक गए हैं. पर छत्तीसगढ़ में हमने अच्छा काम किया. बेहतर रणनीति से हम दस सीटों पर जीते हैं. बीजेपी को रिकार्ड वोट छत्तीसगढ़ की ज्यादातर सीटों पर मिला है. रामविचार नेताम ने कहा कि कहा कि जनता कांग्रेस का चेहरा देख छत्तीसगढ़ में बिदक जाती है''.