दुमकाः झारखंड सरकार की कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाकर भाजपा भ्रम फैला रही है. दीपिका पांडे सिंह गुरुवार को एक केस के सिलसिले में दुमका कोर्ट आई थीं. यहां उन्होंने से मीडिया से बातचीत के दौरान ये बाते कहीं. इसके बाद मंत्री ने पशु अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया.
कोर्ट परिसर में मीडिया से मुखातिब होते हुए मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने आगे कहा कि घुसपैठ के मुद्दे पर जिस तरह से लगातार बीजेपी का बयान आ रहा है. यहां भाजपा वालों से यह सवाल करना चाहिए कि झारखंड राज्य की सीमा न रेल मार्ग से न जल मार्ग से किसी भी देश से नहीं मिलती है. ऐसे में दूसरे राज्य के रास्ते अगर कोई घुस रहा है तो इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. इसपर जवाब गृहमंत्री अमित शाह को देनी चाहिए. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नही है पहले हिन्दू-मुस्लिम के मुद्दे पर लड़ाया और अब आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने के लिए इस तरह की मुद्दों को लाकर भटकना चाहती है. वे जनहित की मुद्दे पर बात ही नहीं करना चाहते.
जनता की अदालत में एक बार फिर गठबंधन के पक्ष में आएगा फैसला
मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि जिस तरह से महागठबंधन की सरकार ने सभी के लिए काम किया गया है. योजनाओं को धरातल पर उतारा है. इससे गठबंधन की सरकार को मजबूती मिली है. आने वाले समय मे यहां की जनता कहमलोगों के पक्ष में खड़ी होगी और आने वाले चुनाव में जो हम जनता की अदालत में जाएंगे उसमें हमारे पक्ष में फैसला आएगा.