झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दो साल से मौसम की मार झेल रहे किसानों को राहत, 50 फीसदी अनुदान पर मिलेंगे उन्नत नस्ल के बीज - Provide improved seeds to farmers

Relief To Farmers. कृषि विभाग की ओर से किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर बीज उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा इस वर्ष जिले में बिरसा फसल विस्तार योजना भी शुरू की जा रही है, जिसके तहत चयनित किसानों को शत-प्रतिशत अनुदान पर बीज उपलब्ध कराया जाएगा.

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 23, 2024, 7:57 PM IST

agriculture-department-will-provide-seeds-to-farmers-in-latehar
किसानों को मिलेगा बीज (ETV BHARAT)

लातेहार: पिछले दो वर्षों से मौसम की मार के कारण आर्थिक समस्या से जूझ रहे किसानों को इस वर्ष कृषि विभाग के द्वारा उन्नत नस्ल के बीज उपलब्ध कराए जाने की योजना लेकर आई है. विभाग के द्वारा किसानों को 50% अनुदान पर बीज उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा इस वर्ष जिले में बिरसा फसल विस्तार योजना की भी शुरुआत की जा रही है, जिसके तहत चयनित किसानों को शत-प्रतिशत अनुदान पर बीज उपलब्ध कराई जाएगी. लातेहार जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है.

जानकारी देते जिला कृषि पदाधिकारी (ETV BHARAT)

किसानों को 50% अनुदान पर मिलेंगे इन फसलों के बीज

दरअसल, लातेहार जिले में पिछले दो वर्षों से बरसात के मौसम में काफी कम बारिश होने के कारण अधिकांश किसान आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं. कम बारिश होने के कारण खरीफ फसल के उत्पादन पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा था. इस कारण से किसानों को आर्थिक नुकसान भी हुआ. हालांकि संभावना जताई गई है कि इस वर्ष अच्छी बारिश होगी. परंतु पिछले दो वर्षों से आर्थिक नुकसान की मार झेलने के कारण कई ऐसे किसान भी हैं, जो महंगे बीज लेने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं. इस स्थिति में किसानों को सहायता पहुंचाने के लिए लातेहार कृषि विभाग में 50% अनुदान पर उन्नत नस्ल के बीज किसानों को उपलब्ध कराने की योजना बनाई है. लातेहार जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह ने बताया कि विभाग के द्वारा किसानों के लिए धान, मक्का,अरहर,राई,ज्वार समेत अन्य फसलों के बीज उपलब्ध कराई जा रही है.

बिरसा फसल विस्तार योजना भी आरंभ

जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह ने बताया कि सामान्य तौर पर लातेहार कृषि विभाग के द्वारा जिले में स्थित विभिन्न लैंप्स और पैक्स के माध्यम से लगभग 3600 क्विंटल धान के बीज, 200 क्विंटल मक्का,100 क्विंटल मूंगफली, 100 क्विंटल अरहर, 100 क्विंटल रागी, 50 क्विंटल ज्वार आदि बीज का वितरण 50% अनुदान पर किया जा रहा है. इसके अलावा जिले में बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत नए विभाग में खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रत्यक्षण के तौर पर धान, मक्का समेत अन्य फसल के बीज शत-प्रतिशत अनुदान पर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

पूरी तरह गुणवत्ता युक्त है यह बीज

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि कृषि विभाग के द्वारा जो बीज किसानों के बीच वितरण किया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता अत्यंत उच्च क्वालिटी की होती है. विभाग द्वारा किसानों को जो भी बीज उपलब्ध कराए जाते हैं, वह कई वैज्ञानिक प्रयोग से गुजर कर आते हैं, जिस कारण फसलों का उत्पादन बंपर होता है. उन्होंने बताया कि लातेहार कृषि विभाग के द्वारा किसानों को हर प्रकार से मदद देने के लिए तैयारी की गई है. कृषि विभाग के द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है और इन योजनाओं का लाभ किसान भरपूर उठाएंगे.

ये भी पढ़ें:आम महोत्सव में किसान कर रहे हैं लाखों की कमाई, अब तक 100 क्विंटल आम की हुई बिक्री

ये भी पढ़ें:उन्नति का पहिया योजना के तहत आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details