रांची: राज्य में हो रही जोरदार मानसूनी बारिश ने राज्य के किसानों के चेहरों पर खुशी ला दी है. राज्य में धान आच्छादन का आंकड़ा हर दिन तेजी से बढ़ रहा है. 14 अगस्त 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 11 लाख 99 हजार हेक्टेयर (66.62%) जमीन पर धान का आच्छादन हो चुका है. ऐसे में किसान क्या करें कि उन्हें इस बार धान की बंपर पैदावार मिल सके, इसके लिए ईटीवी भारत ने झारखंड कृषि निदेशालय में उप निदेशक मुकेश कुमार सिन्हा और संयुक्त निदेशक पौधा संरक्षक शशि भूषण अग्रवाल से बात की.
जिन जिलों में कम बारिश हुई है वे अपनाएं ये उपाय
कृषि निदेशालय में उप निदेशक व कृषि विशेषज्ञ मुकेश कुमार सिन्हा का कहना है कि इस बार राज्य में मानसून देरी से आया, लेकिन जुलाई के अंत और अगस्त में अच्छी बारिश होने से वर्षा की कमी दूर हो गई है. राज्य में धान की रोपाई भी तेजी से हो रही है और उम्मीद है कि जल्द ही धान आच्छादन का लक्ष्य पूरा हो जाएगा. लेकिन जिन 8-9 जिलों में कम वर्षा हुई है, वहां के किसानों को धान रोपनी की उम्मीद छोड़ देनी चाहिए और सीधी बुआई कर लेनी चाहिए. इससे समय प्रबंधन होगा और जब कटाई का समय आएगा तो अधिक ठंड नहीं पड़ेगी और किसान को रोपी गई फसल के बराबर उपज भी मिलेगी.
उन्होंने बताया कि धान की खेती करने वाले किसानों को दो पौधों के बीच सीधी लाइन और पर्याप्त जगह छोड़कर धान के बीज को सीधे जमीन में बो देना चाहिए, क्योंकि अब रोपनी और फिर रोपाई का समय लगभग खत्म हो गया है. कृषि उपनिदेशक ने कहा कि जिन क्षेत्रों में अभी भी वर्षा कम हुई है, वहां किसानों को अब सहभागी, अभिषेक जैसी धान की किस्मों की बुवाई करनी चाहिए, जो कम समय और कम वर्षा में तैयार हो जाती हैं.
दो बीमारियों से धान के पौधे को खतरा
झारखंड राज्य कृषि निदेशालय में संयुक्त निदेशक (पौधा संरक्षण) शशि भूषण अग्रवाल कहते हैं कि अभी सब कुछ ठीक है, धान की रोपाई तेजी से हो रही है और अगले 07 से 10 दिनों में धान आच्छादन का लक्ष्य पूरा होने की संभावना है. ऐसे में अगले 10-15 दिनों में जिन दो बीमारियों से धान के पौधों को बचाना है, ये दोनों बीमारी हैं, पत्र लपेटक कीट और तना छेदक.