आगरा :जिले के बाह थाना से गायब सरकारी पिस्टल का अभी तक पता नहीं चल पाया. प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर शुक्रवार रात चौकी इंचार्ज बटेश्वर राजबाबू यादव और सिपाही अमित कुमार को निलंबित कर दिया. लापता सिपाही अमित कुमार की तलाश की जा रही है. थाने की जीडी में सिपाही अमित कुमार को पिस्टल देने का तस्करा पड़ा है. उसे ही सरकारी पिस्टल और 10 कारतूस यह कहकर दिए गए थे कि वो पिस्टल चौकी इंचार्ज को सौंप देगा. मगर, ये गलत तरीका था. आरोपी सिपाही अमित कुमार 22 जून से गैरहाजिर चल रहा है. इस मामले की जांच एसीपी बाह गौरव सिंह कर रहे हैं. इस मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी, जीडी मुंशी और हेड मोहर्रिर भी फंस सकते हैं.
बता दें कि, बीते दिनों जिले के बाह थाना के हेड मोहर्रिर वीरेश कुमार का तबादला कानपुर नगर में हो गया है. बाह थाना में इस पद पर अवधेश कुमार को नई तैनाती मिली है. मालखाने के चार्ज हस्तांतरण के दौरान माल का मिलान किया गया तो बटेश्वर चौकी प्रभारी राजाबाबू यादव को आवंटित पिस्टल और 10 कारतूस कम मिले. इससे थाने में खलबली मच गई. पिस्टल गायब होने की जानकारी हेड मोहर्रिर ने थाना प्रभारी को दी. इस पर छानबीन शुरू की गई. पिस्टल की खोजबीन की गई. मगर, पिस्टल का पता नहीं चला.
चौकी इंजार्च ने जमा कराई, सिपाही लेकर चला गया :चौकी प्रभारी राजबाबू यादव का कहना है कि लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के बाद उन्होंने मालखाने में सरकारी पिस्टल जमा करा दी थी. तब से उनके पास पिस्टल नहीं है. जबकि, इस बारे में तत्कालीन हेड मोहर्रिर वीरेश कुमार का कहना है कि पिस्टल चौकी प्रभारी राजबाबू यादव को आवंटित की गई थी. प्रारंभिक जांच में पता चला कि, चौकी प्रभारी बटेश्वर ने पिस्टल और 10 कारतूस बाह थाने में जमा कराए. मगर, नौ मई को जीडी में तस्करा पड़ा है, इसमें बटेश्वर चौकी पर तैनात सिपाही अमित कुमार को पिस्टल देने की बात है.