आगरा :बाह तहसील में यमुना किनारे स्थित बटेश्वरधाम पर गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान यमुना में नहाने उतरे चार युवक डूबने लगे. युवकों को डूबता देख चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर घाट पर पूजन सामग्री बेच रही मोहनी ने यमुना नदी में छलांग लगा दी. उफनती नदी में डूब रहे युवकों के लिए फरिश्ता बनकर कूदी मोहिनी ने एक-एक कर चारों युवकों नदी से बाहर निकाल लिया. अब मोहनी के साहस और हौसले की खूब चर्चा हो रही है.
बता दें, यमुना इन दिनों बिकराल रूप में बह रही है. गणेश विर्सजन के लिए यमुना किनारे बटेश्वरधाम में दूर दराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं. मंगलवार को फिरोजाबाद और अन्य जगहों से श्रद्धालु गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए बटेश्वरधाम पहुंचे थे. लोग मूर्ति विसर्जन के बाद नदी में नहाने रहे थे. इसी दौरान फिरोजाबाद के आकाश और उसका साथी हिमालय नहाने लगा और गहरे पानी में जाने की वजह से डूबने लगे. यह देख घाट पर मौजूद दो युवक उन्हें बचाने के लिए आगे बढ़े, लेकिन वे भी डूबने लगे.
चीख पुकार सुनकर घाट पर पूजन सामग्री बेच रही मोहिनी ने उफनती नदी में छलांग लगा दी. मोहिनी की हिम्मत और हौसला देखकर दूसरे लोग भी मदद के लिए आगे बढे. एक व्यक्ति ने नदी में रस्सी फेंक दी. इसके बाद तैराकी में माहिर मोहनी ने एक-एक कर रस्सी के सहारे चारों युवकों को उफनाती यमुना नदी से सुरक्षित बाहर निकाला. मोहिनी की हिम्मत और हौसला देखकर सभी लोग तारीफ कर रहे थे. बटेश्वरधाम के ब्रह्मलालजी मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक अजय भदौरिया ने साहसी मोहिनी को सम्मानित किया है. मोहनी के साहस के चर्चे बटेश्वर से आगरा और फिरोजाबाद तक हो रहे हैं.