उन्नाव :आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार की सुबह कार और ट्रैवलर में टक्कर हो गई. हादसे में पिता और बेटा-बेटी की मौत हो गई. जबकि मां की हालत गंभीर है. वहीं अयोध्या से लौट रहे ट्रैवलर सवार 7 यात्री भी घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे के बाद कुछ देर के लिए जाम लग गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को किनारे कराकर यातायात सुचारू कराया.
कन्नौज के अरौल इलाके के रहने वाले राघवेन्द्र सिंह (35) कार से अपनी पत्नी नंदनी (32) और दो बच्चों श्रेष्ठ (12) और बेबी (5) के साथ आगरा से लखनऊ जा रहे थे. वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होकर गुजर रहे थे. इस दौरान किमी संख्या 231 पर कार बेकाबू हो गई. इसके बाद डिवाइडर फांदकर लखनऊ से आगरा की ओर जा रही ट्रैवलर से भिड़ गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. कार चला रहे राघवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.