उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साहब! दो पैग लेने के बाद पत्नी मांगती है फ्लेवर हुक्का, समझाया तो छोड़कर चली गई मायके - Agra Family Counseling Center - AGRA FAMILY COUNSELING CENTER

पुलिस परामर्श केंद्र में हर सप्ताह अजीबोगरीब मामले पहुंच रहे हैं. जिसे सुनकर काउंसलर भी हैरान हैं. पति ने बताया, कि दो पैग पीने के बाद पत्नी फ्लेवर्ड हुक्का मांगती है. जब उसकी ये डिमांड पूरी नहीं की गई तो पत्नी मायके चले गई.

Etv Bharat
पत्नी की फ्लेवर्ड हुक्का की डिमांड (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 12:37 PM IST

आगरा : पुलिस के परामर्श में हर सप्ताह अजब गजब पति और पत्नी के विवाद पहुंच रहे हैं. शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र में पति और पत्नी का मामला चर्चा का विषय बन गया. काउंसलिंग में पति और पत्नी ने एक दूसरे पर अजीब आरोप लगाए. इसे सुनकर काउंसलर भी हैरान रह गए. पति ने काउंसलिंग में बताया कि, साहब ! दो पैग पीने के बाद पत्नी फ्लेवर हुक्का मांगती है. जब उसकी ये डिमांड पूरी नहीं की तो पत्नी मायके में आकर रह रही है. काउंसलिंग में दोनों की सुलह हो गई है.

बता दें, कि पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को 120 वादों में पति और पत्नी की काउंसिलिंग की गई. परिवार परामर्श केंद्र में आठ मामलों में समझौता कराया गया. इसके साथ ही पांच पत्रावली बंद कर दी गई. पति और पत्नी में सुलह नहीं होने पर दो मामले में मुकदमा दर्ज कराने की संस्तुति की गई. इसके साथ ही अन्य मामले में अगली तिथि पर पति और पत्नी को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है.

इसे भी पढ़े-मोबाइल रिचार्ज न कराने पर पत्नी ने छोड़ा घर, रिश्ता टूटने की कगार पर... जानिए पूरा मामला - Agra Family Counseling Center

रोजाना साथ बैठकर पीते हैं पति और पत्नी :काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया, कि आगरा की युवती की सन 2023 में दिल्ली के युवक के साथ शादी हुई है. अभी शादी को एक साल पूरा नहीं हुआ है. लेकिन, पति से झगड़ा करके पत्नी मायके आ गई. उसने पुलिस से पति और ससुराल वालों की शिकायत की. जिस पर मामला परिवार परामर्श केंद्र में आया. शनिवार को काउंसिलिंग के लिए पति और पत्नी आए.

काउंसलिंग में पति ने बताया, कि मैं और पत्नी रोजाना साथ में शराब के पैग लगाते हैं. शराब पीने के बाद मुझे सिगरेट पीने की लत है. जबकि, पत्नी सिगरेट की बजाय फ्लेवर हुक्का पीने की जिद करती है. इस पर मैंने हुक्का भी लाकर दे दिया. लेकिन, नशे में धुत होने पर पत्नी मुझसे ही हुक्का सुलगवाती है. जबकि, विभिन्न फ्लेवर वाली तंबाकू से बीमारी का खतरा अधिक है. इसलिए, मैंने हुक्का पीने से पत्नी को रोका तो उसने झगड़ा किया. इसके बाद मायके आ गई. तभी से वह मायके में रह रही है.

सुलह के बाद एक हुए पति और पत्नी:काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि, काउंसलिंग में पत्नी भी पति को लेकर कई शिकायतें गिनाईं. जिस पर पति को समझाया. कहा कि, ये शिकायत दोबारा न करें. काउंसलिंग में पति और पत्नी को समझाया कि, इस तरह के व्यसनों से दूर रहें. यदि आदत लग चुकी है तो उसे बदलने के लिए कोशिश करें. धीरे धीरे इन खराब आदतों को कम करें. इसके बाद पति और पत्नी में सुलह हो गई.

यह भी पढ़े-दूध में पानी मिलाकर बेचता था पति, पत्नी ने मिलावटखोरी के खिलाफ उठाया ये कदम - Wife Left Husband milk adulteration

ABOUT THE AUTHOR

...view details