उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में फर्जी लेखा परीक्षा कराने पर तत्कालीन सचिव के खिलाफ एक और FIR - FRAUD IN AGRA AUDIT

सुरक्षा ग्रामीण आवासीय समिति के तत्कालीन सचिव केपी यादव पर ऑडिट में फर्जीवाड़ा समेत कई गंभीर आरोप हैं.

सुरक्षा ग्रामीण आवासीय समिति के तत्कालीन सचिव केपी यादव पर एफआईआर.
सुरक्षा ग्रामीण आवासीय समिति के तत्कालीन सचिव केपी यादव पर एफआईआर. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2025, 3:20 PM IST

आगरा :सहकारिता विभाग ने सुरक्षा ग्रामीण आवासीय समिति के तत्कालीन सचिव केपी यादव के खिलाफ सदर थाना में एक और एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है कि बीते वर्षों में फर्जी लेखा परीक्षा (ऑडिट) कराई गईं. जिसकी लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं. आगरा के किसान नेता की ओर से मांग की जा रही थी. इसको लेकर किसान विकास भवन में धरना कर रहे हैं. इससे पहले भी दो अन्य एफआईआर दर्ज कराई गईं हैं.

बता दें, किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने शिकायत की थी कि सुरक्षा ग्रामीण आवासीय समिति आगरा के तत्कालीन सचिव केपी यादव ने 1993 से लेकर 2022 तक लेखा परीक्षा में फर्जीवाड़ा किया था. शिकायत की जांच में फर्जीवाड़ा खुला था. इसके बाद किसान नेता ने तत्कालीन सचिव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग की. किसान नेता श्याम सिंह चाहर और अन्य किसानों ने ऑडिट में फर्जीवाड़ा समेत अन्य मामलों में कार्रवाई के लिए विकास भवन में धरना और अनशन कर रहे हैं.




तत्कालीन सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता रविंद्र कुमार की तहरीर पर सोमवार देर शाम सदर थाना पुलिस ने तत्कालीन सचिव केपी यादव के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा में एफआईआर दर्ज की है. इससे पूर्व भी दो एफआईआर केपी यादव के खिलाफ दर्ज की जा चुकी हैं. इसमें पहली एफआईआर अभिलेख उपलब्ध न कराने और दूसरी समिति की जमीन का विक्रय करने को लेकर दर्ज हुई थी. सदर थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ने बताया कि सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता रविंद्र कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : आन्तरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय की वेब साईट की शुरू - आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय

यह भी पढ़ें : कर्मचारी संगठनों ने की बकाया भत्तों के भुगतान की मांग; बोले- नहीं हुई सुनवाई तो होगा प्रदेश भर में प्रदर्शन - GOVERNMENT EMPLOYEES PROBLEMS

ABOUT THE AUTHOR

...view details