आगरा :सहकारिता विभाग ने सुरक्षा ग्रामीण आवासीय समिति के तत्कालीन सचिव केपी यादव के खिलाफ सदर थाना में एक और एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है कि बीते वर्षों में फर्जी लेखा परीक्षा (ऑडिट) कराई गईं. जिसकी लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं. आगरा के किसान नेता की ओर से मांग की जा रही थी. इसको लेकर किसान विकास भवन में धरना कर रहे हैं. इससे पहले भी दो अन्य एफआईआर दर्ज कराई गईं हैं.
बता दें, किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने शिकायत की थी कि सुरक्षा ग्रामीण आवासीय समिति आगरा के तत्कालीन सचिव केपी यादव ने 1993 से लेकर 2022 तक लेखा परीक्षा में फर्जीवाड़ा किया था. शिकायत की जांच में फर्जीवाड़ा खुला था. इसके बाद किसान नेता ने तत्कालीन सचिव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग की. किसान नेता श्याम सिंह चाहर और अन्य किसानों ने ऑडिट में फर्जीवाड़ा समेत अन्य मामलों में कार्रवाई के लिए विकास भवन में धरना और अनशन कर रहे हैं.