आगरा: ताजनगरी आगरा में एक शादी समारोह से गहने चोरी के शक में 10 साल के बच्चे को 3 दिन तक बंधक बनाकर यातनाएं दी गईं. उसको पीटा गया और 3 दिन तक भूखा-प्यासा रखा गया. साथ ही बिजली के करंट के झटके भी दिए गए. जबकि, बच्चा खुद को लगातार निर्दोष बताता रहा. लेकिन, उसकी किसी ने एक न सुनी. जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो छानबीन शुरू हुई.
पड़ताल में सामने आया कि बच्चा अपनी ननिहाल से ममेरे भाई के साथ रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गया था. जब बेटे के बंधक बनाए जाने की पिता को जानकारी मिली तो उसने मौके पर पहुंच कर उसे मुक्त कराया. खंदौली थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से तहरीर मिली है. इस मामले की जांच की जा रही है.
खंदौली थानाध्यक्ष राजेश चौहान ने बताया कि पीड़ित बच्चा पांचवीं में पढ़ता है. उसकी ननिहाल बरहन के गांव नगला मद्दी में है. पीड़ित परिवार ने शिकायत दी है कि दो दिसंबर को बच्चा अपनी ननिहाल गया था. जहां से ममेरे भाई के साथ रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गया. रात में ही ममेरे भाई के साथ शादी समारोह से लौट आया. अगले दिन ननिहाल से अपने घर आ गया.
इसके बाद बच्चा 7 दिसंबर को दोबारा ननिहाल गया. उसी शाम को शादी वाले घर से मामा के पास कॉल आई. जिसमें कहा गया कि घर से शादी वाले दिन गहने चोरी हो गए हैं. इस बारे में उसके भांजे से बात करनी है. इसलिए, उसे साथ लेकर आ जाओ. इस पर मामा अपने साथ भांजे को लेकर शादी वाले घर चले गए. बच्चा घर से हुई चोरी से अनजान था.
पिता का आरोप है कि जैसे ही बेटा पहुंचा तो उस पर गहने चोरी का आरोप लगाकर मारपीट की गई. तीन दिन तक मासूम बेटे को घर में बंधक बनाकर रखा. उसे भूखा और प्यासा रखा. उसे डराया और धमकाया गया. इसके साथ ही बेटे को बिजली का करंट भी लगाया. जबकि, हम सब समझ रहे थे कि बच्चा ननिहाल में है. जब मामा से बेटे के बारे में पूछा तो पता चला कि बच्चा रिश्तेदारी में है, वो उससे पूछताछ कर रहे हैं.
इसके बाद बुधवार की दोपहर मुझे अपने बेटे को बंधक बनाकर यातनाएं देने की जानकारी मिली तो परिवार के अन्य लोगों के साथ रिश्तेदार के घर पहुंचे. जहां पर मैंने और परिजनों ने बच्चे को मुक्त कराया. इसके बाद बुधवार देर शाम खंदौली थाने में तहरीर दी.
बच्चे के पिता का आरोप है कि बेटा डरा हुआ है. वो दहशत में है. ठीक से बोल भी नहीं पा रहा है. मुझे नहीं पता था कि रिश्तेदार ही ऐसा करेंगे. बेटे के शरीर पर पिटाई के निशान हैं. इस बारे में कार्रवाई के लिए थाने में आरोपी रिश्तेदारों के खिलाफ तहरीर दी है. इसके साथ ही आरोपी रिश्तेदार ने भी घटना के सात दिन बाद बुधवार को गहने चोरी की तहरीर दी है. जिसमें बालक और उसके पिता पर चोरी का शक जताया है.
डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि चोरी के शक में बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया है. बच्चे को यातनाएं देने और करंट लगाने का आरोप है. मामला बेहद गंभीर है. इसके चलते एसीपी एत्मादपुर को इसकी जांच दी है. एसीपी की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःआगरा का एक क्रूर पति; पत्नी के अश्लील वीडियो पॉर्न साइट पर किए अपलोड, बेटे को पीट-पीटकर बनाया मनोरोगी