प्रयागराज:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर पिछले 5 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्र शुक्रवार की रात को पूरी तरह से हट गए हैं. प्रतियोगी छात्रों के प्रदर्शन के चलते आयोग के बाहर सड़क पर यातायात बंद था. जो अब पूरी तरह से चालू कर दिया गया है. पीसीएस प्री 2024 और आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा 2023 को दो अलग अलग दिनों में करवाने और नॉर्मलाइजेशन लागू किए जाने के विरोध में छात्रों ने 11 नवंबर से आयोग के गेट के बाहर सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था.
स्टूडेंट्स के आंदोलन के चौथे दिन गुरुवार की शाम को यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री 2024 की परीक्षा को एक दिन में करवाने की घोषणा कर दी थी. इसी के साथ शुक्रवार को आयोग की तरफ से पीसीएस प्री 2024 को 22 दिसंबर को करवाने की तारीख की भी घोषित कर दी गयी. इसी के साथ यूपी लोक सेवा आयोग की तरफ से आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा 2023 को करने के लिए गठित की गई समिति में नामित सदस्यों की भी विज्ञप्ति जारी करके घोषणा कर दी गई.