उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPPSC दफ्तर के बाहर पिछले 5 दिनों से चल रहा अंदोलन समाप्त, RO-ARO भर्ती परीक्षा के लिए समिति के गठन के बाद माने छात्र - PROTEST OUTSIDE UPPSC OFFICE ENDS

यूपी लोकसेवा आयोग के दफ्तर के बाहर धरना खत्म होने के बाद आवागमन हुआ चालू

Etv Bharat
प्रदर्शनकारी छात्र अपने घर लौटे (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 15, 2024, 10:53 PM IST

प्रयागराज:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर पिछले 5 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्र शुक्रवार की रात को पूरी तरह से हट गए हैं. प्रतियोगी छात्रों के प्रदर्शन के चलते आयोग के बाहर सड़क पर यातायात बंद था. जो अब पूरी तरह से चालू कर दिया गया है. पीसीएस प्री 2024 और आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा 2023 को दो अलग अलग दिनों में करवाने और नॉर्मलाइजेशन लागू किए जाने के विरोध में छात्रों ने 11 नवंबर से आयोग के गेट के बाहर सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था.

स्टूडेंट्स के आंदोलन के चौथे दिन गुरुवार की शाम को यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री 2024 की परीक्षा को एक दिन में करवाने की घोषणा कर दी थी. इसी के साथ शुक्रवार को आयोग की तरफ से पीसीएस प्री 2024 को 22 दिसंबर को करवाने की तारीख की भी घोषित कर दी गयी. इसी के साथ यूपी लोक सेवा आयोग की तरफ से आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा 2023 को करने के लिए गठित की गई समिति में नामित सदस्यों की भी विज्ञप्ति जारी करके घोषणा कर दी गई.

उसके बाद भी कुछ छात्र आयोग के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके बाद पिछले 5 दिनों से चल रहे आंदोलन की अगुवाई करने वाले छात्र नेताओं में शामिल रहे पंकज पांडेय ने भी छात्रों से अपील की कि वो अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर वापस लौट जाएं और परीक्षा की तैयारी करें. इसके बाद देर शाम आयोग के बाहर डटे हुए छात्र वहां से वापस चले गए. हालांकि उनका ये कहना था कि आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा को लेकर जो समिति गठित की गई है उसकी रिपोर्ट अगर छात्रों के हित में नहीं हुआ तो छात्र फिर से आंदोलन करेंगे.

यह भी पढ़ें:छात्र आंदोलन के आगे झुकी योगी सरकार; PCS प्री एक दिन में एक शिफ्ट में होगी, RO-ARO परीक्षा टली

ABOUT THE AUTHOR

...view details