मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर मालवा में दर्दनाक हादसा, नदी में समा गई 3 मासूमों की जिंदगी, दो बच्चे सगे भाई-बहन थे - Agar Malwa Three children died - AGAR MALWA THREE CHILDREN DIED

आगर मालवा के चालदा गांव में नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई. बच्चे अपने परिवार की महिलाओं के साथ स्नान करने लखुंदर नदी पर गए थे. इसी दौरान गहराई में चले जाने से तीनों की डूबकर मौत हो गई.

Agar Malwa Three children died
नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 10:10 AM IST

आगर मालवा, पीटीआई भाषा।मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले एक दर्दनाक हादसा हो गया. दो सगे भाई-बहनों समेत तीन बच्चे नदी में डूब गये. नलखेड़ा थाने के प्रभारी शशि उपाध्याय ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि ''यह घटना शुक्रवार शाम को जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर चालदा गांव में हुई. परिवार के एक सदस्य की मृत्यु और उसके अंतिम संस्कार के बाद कुछ महिलाएं लखुंदर नदी में स्नान करने गई थीं. ये तीन बच्चे भी उनके साथ थे. जब महिलाएं नहाकर लौटीं तो बच्चों को गायब पाया.''

तीन बच्चे नदी में समाए

बच्चों के डूबने की सूचना जब महिलाओं ने ग्रामीणों को दी तो घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बच्चों की तलाश शुरु कर दी. सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ भी मौके पर पहुंच गई. एसडीआरएफ रेस्क्यू ऑपरेशन कर तीनों बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने बच्चों की पहचान मोनू (7) और उसकी बहन मुस्कान (8) और उनके रिश्तेदार पंकज (7) के रूप में की है.

Also Read:

सीधी की सोन नदी में पिकनिक मनाने गए दो युवक डूबे, घंटों की खोजबीन के बाद नहीं चला पता - TWO MAN DROWNED IN SON RIVER

बुरहानपुर में बड़ा हादसा, तालाब पर नहाने गए दो बालकों की डूबने से मौत - Burhanpur Two Children Died

उमरिया में सोन नदी के चकदेही घाट पर पिकनिक मनाने पहुंचे 4 युवाओं की डूबने से मौत - Umaria 4 Youth Drowning Died

दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत

इधर दतिया के थरेट थाना क्षेत्र के चीना गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बड़ा की नौबत मारपीट तक पहुंच गई. मारपीट में एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया है. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details