आगर-मालवा:जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सोमवार को सड़क दुर्घटना में 63 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के नायक बद्रीलाल यादव शहीद हो गए थे. 6 नवंबर को उनके पैतृक गांव नरवल में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. शहीद का पार्थिव शरीर सैन्य विमान से मंगलवार रात इंदौर एयरपोर्ट लाया जा रहा है. पार्थिव शरीर अगले दिन 6 नवम्बर को सुबह 10 बजे उनके गांव ले जाया जाएगा. इसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
वाहन खाई में गिरने से हुए थे घायल
आगर-मालवाकलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उल्लेखनीय है कि राजौरी के कालाकोट के बडोग गांव के पास सेना का वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया था. हादसे में 32 वर्षीय नायक बद्रीलाल और सिपाही जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उपचार के दौरान बद्रीलाल ने दम तोड़ दिया. वह 12 साल से सेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे. उनके परिवार में मां रुखमाबाई, पत्नी निशा यादव और दो बेटे हैं. बड़ा बेटा 11 साल का व दूसरा बेटा 8 वर्ष का है.
इसे भी पढ़ें: |