मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर मालवा के सपूत बद्रीलाल यादव राजौरी में शहीद, राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को होगा अंतिम संस्कार - SOLDIER BADRILAL YADAV MARTYR

आगर मालवा निवासी 63 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के नायक बद्रीलाल यादव का अंतिम संस्कार 6 नवंबर को उनके पैतृक निवास नरवल में किया जाएगा.

SOLDIER BADRILAL YADAV MARTYR
आगर-मालवा का लाल राजौरी में शहीद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 10:55 PM IST

आगर-मालवा:जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सोमवार को सड़क दुर्घटना में 63 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के नायक बद्रीलाल यादव शहीद हो गए थे. 6 नवंबर को उनके पैतृक गांव नरवल में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. शहीद का पार्थिव शरीर सैन्य विमान से मंगलवार रात इंदौर एयरपोर्ट लाया जा रहा है. पार्थिव शरीर अगले दिन 6 नवम्बर को सुबह 10 बजे उनके गांव ले जाया जाएगा. इसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

वाहन खाई में गिरने से हुए थे घायल

आगर-मालवाकलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उल्लेखनीय है कि राजौरी के कालाकोट के बडोग गांव के पास सेना का वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया था. हादसे में 32 वर्षीय नायक बद्रीलाल और सिपाही जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उपचार के दौरान बद्रीलाल ने दम तोड़ दिया. वह 12 साल से सेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे. उनके परिवार में मां रुखमाबाई, पत्नी निशा यादव और दो बेटे हैं. बड़ा बेटा 11 साल का व दूसरा बेटा 8 वर्ष का है.

इसे भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश पैरामेडिकल के नियमों में कोई बदलाव नहीं, डिफाल्टर किसानों को भी खाद की सुविधा

नहीं रहे मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री कैप्टन जयपाल सिंह, पन्ना में ली अंतिम सांस

डॉ. मोहन यादव ने शहीद के निधन पर जताया शोक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बद्रीलाल यादव के निधन पर शोक जताया है. डॉ. यादव ने अपने शोक संदेश में कहा है कि, "असमय काल-कवलित हुए मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले के लाल ’63 राष्ट्रीय राइफल’ में नायक के पद पर पदस्थ बद्रीलाल यादव जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. दुःख की इस घड़ी में पूरा मध्य प्रदेश जवान के परिवार के साथ खड़ा है. बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें व शोकाकुल परिवारजनों को अपार दुःख सहने की क्षमता दें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details