धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) पार्टी ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. प्रदेश की सभी सीटों पर पार्टी ने अपने प्रत्याशी खड़े किए. हालांकि पार्टी अध्यक्ष जयराम महतो को छोड़ अन्य कोई उम्मीदवार चुनाव जीत नहीं पाए. फिर भी राजनीतिक गलियारों में अब जयराम महतो की पार्टी की चर्चा हो रही है. जयराम महतो डुमरी से निर्वाचित होने के बाद अपने गांव तोपचांची पहुंचे. तोपचांची के नेरो में जयराम महतो का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया.
धनबाद जिला में तोपचांची प्रखंड के मानटाड़ में जयराम महतो का पैतृक गांव है. इस मौके पर जयराम महतो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि डुमरी के साथ-साथ टुंडी की जनता का भी आभार है. टुंडी मेरा घर है, ये मेरा परिवार है, यहां से मेरे भावनाएं भी जुड़ी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वे टुंडी में भी अपनी सेवा देते हुए नजर आएंगे और लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे.
जयराम महतो ने कहा कि लोगों को ऐसे जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए जो उनकी समस्याओं के निदान के लिये साथ दें. कल तक जो जयराम का नाम नहीं लेते थे, न ही जानते थे, आज सभी जयराम का नाम ले रहे हैं, उनके बारे जान रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगे संघर्ष और भी लंबा है, डुमरी के साथ-साथ वह टुंडी, मांडू, गिरिडीह और बेरमो सभी जगह जाते रहेंगे. सभी की समस्याओं को दूर करने का काम करते रहेंगे.